आ गया… आ गया
टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘नागिन-5’ में ‘हिना ख़ान’ का फ़र्स्ट लुक सामने आ गया. ‘हिना’ के चेहरे पर सांप लिपटा हुआ है और उनकी आंखों में बदले की भावना दिख रही है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘हिना ख़ान’ शो में एक कैमियो का किरदार निभाएंगी और लीड रोल में ‘सुरभि चंदना’ दिखाई देंगी.
‘हिना ख़ान’ के फ़ैंस उन्हें अलौकिक शो में देखने के लिये काफ़ी उत्साहित हैं. इससे पहले उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िंदगी के’ में कोमोलिका का रोल निभाया था. ‘नागिन-5’ में ‘हिना’, एक्टर ‘धीरज धूपर’ के साथ दिखाई देंगी. इससे पहले ‘धीरज’ ‘कुंडली भाग्य’ में करण लूथरा बन कर हमारा दिल जीत चुके हैं. वैसे ‘नागिन-5’ में हिना कैमियो के रोल में हो न हो, उनका शो से जुड़ना ही फ़ैंस के लिये अच्छी ख़बर है.
बता दें, ‘निया शर्मा’, ‘रश्मी देसाई’ और ‘जैस्मिन भसीन’ स्टारर ‘नागिन-4’ सप्ताह के अंत ख़त्म करने की प्लानिंग है. इसके बाद ‘नागिन-5’ की शुरुआत होगी.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.