Handmade Film Posters: 90s से पहले का हिंदी सिनेमा काफ़ी अलग हुआ करता था. तब के समय की फ़िल्मों को पेश करने का तरीक़ा अलग हुआ करता था. लेकिन आजकल फ़िल्में काफ़ी अलग हो चुकी हैं. टेक्नोलॉजी ने सारे काम आसान कर दिया है. फ़िल्मों में हाई लेवल के कैमरे और VFX का प्रयोग होने लगा है. लेकिन पहले के हिंदी सिनेमा में तो फ़िल्मों के पोस्टर तक को हाथ से बनाया जाता था. जिन्हें बनाने में कई दिन लगते थे और मेहनत भी लगती थी. चलिए उन दिनों को याद करते हैं और साथ ही उन बेहतरीन पोस्टर्स को बनाने वाले आर्टिस्ट के हैंड पोस्टर्स की तस्वीर देखते हैं.

ये भी पढ़ें- Cool चेन से लेकर मजनू भाई की पेंटिंग तक, फ़िल्म से ज़्यादा फ़ेमस हैं दिखाई गई ये 8 चीज़ें

चलिए नज़र डालते हैं इन हिट फ़िल्मों के पोस्टर बनाने वाले आर्टिस्टों पर (Hindi Cinema Famous Hand Painters)-

1- अख़्तर शेख (मुग़ल-ए-आज़म)

Pic Credit- 101india
Pic Credit- artdesignasia
Pic Credit- artdesignasia

2- शेख़ अब्दुल रहमान (वक़्त)

3- दिवारकर करकरे

फ़िल्म- (मशाल), (दीवार), (कभी कभी) (शोले)

Pic Credit- 101india
Pic Credit- artdesignasia
Pic Credit- artdesignasia
Pic Credit- artdesignasia

5- बाबूराव पेंटर (कल्याण खजिना)

Pic Credit- artdesignasia

6- रवि वर्मा (संत सखु)

Pic Credit- artdesignasia

7- बी.एम गुप्ता (पाक़ीज़ा), (मदर इंडिया)

Pic Credit- artdesignasia