Hip Hip Hurray Starcast: 90 के दशक को टीवी का गोल्डन दशक कह लें, तो बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा. अगर आप 90s के बच्चे हैं, तो हमें पक्का यकीन है कि कभी-कभी आप पुराने पलों को याद करते हुए इमोशनल हो जाते होंगे. उस दौरान बचपन में हम अपना काफ़ी समय टीवी शोज़ देखते हुए बिता दिया करते थे. इनमें से एक टीवी शो ‘हिप हिप हुर्रे’ (Hip Hip Hooray) भी था. भरपूर एंटरटेनमेंट की डोज़ देने वाले इस शो ने हमारा बचपन Awesome बना दिया था.
ये शो DeNobili हाई स्कूल के 12वीं क्लास के बच्चों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता था. साल 1998 में आया ये शो देश की यूथ के बीच में ट्रेंडसेटर बन गया था. इस शो में बारहवीं क्लास के बच्चों द्वारा फ़ेस किए गए सीरियस इश्यूज़ जैसे एकेडमिक स्ट्रेस, साथियों का प्रेशर, ड्रग एब्यूज़ समेत कई चीज़ों पर बात की जाती थी. इस शो की पॉपुलैरिटी इस कदर थी कि बेहद कम समय में ही इसने हमारे दिल में जगह बना ली थी.
Hip Hip Hurray Starcast
हालांकि, ये शो साल 2001 में ख़त्म हो गया था, लेकिन आज भी लोग इसकी स्टारकास्ट को भूले नहीं हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि इस शो की स्टारकास्ट अब कैसी दिखती होगी? चलिए हम आपको बता देते हैं.
1. नीलांजना शर्मा सेन गुप्ता (मोना)
नीलांजना शर्मा सेन गुप्ता ने शो में DeNobili हाई स्कूल की हेड गर्ल ‘मोना‘ का क़िरदार निभाया था. इस शो के बाद उन्होंने कई बंगाली फ़िल्मों में काम किया. मौजूदा समय में वो एक प्रोड्यूसर हैं और उनकी बंगाली सुपरस्टार जीशु सेनगुप्ता से शादी हुई है. उनकी दो बेटियां भी हैं.
2. पूरब कोहली (मज़हर)
पूरब कोहली शो में मज़हर के क़िरदार में नज़र आए थे और उन्होंने पूरी हिप हिप हुर्रे गैंग का सबसे पॉपुलर चेहरा कहा जाता था. शो के बाद वो कई हिंदी फ़िल्मों में दिखाई दिए. आख़िरी बार उन्हें फ़िल्म ‘बॉब बिस्वास’ में ‘बुबई‘ के क़िरदार में देखा गया था. उन्होंने साल 2018 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लूसी पेटन से शादी कर ली थी. (Hip Hip Hurray Starcast)
ये भी पढ़ें: Then & Now: अब कैसे दिखते हैं ‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल के एक्टर्स, इन 14 तस्वीरों में देख लीजिए
3. नौहीद सेरुसी (मीरा)
इस शो के बाद से मीरा का क़िरदार निभाने वाली नौहीद सेरुसी को काफ़ी पॉपुलैरिटी मिली थी. वो इसके बाद कई बॉलीवुड फ़िल्मों में देखी गईं. वो साल 2021 में ओटीटी वेब सीरीज़ ‘बॉम्बे बेगम्स‘ में ‘पिया‘ के क़िरदार में नज़र आई थीं.
4. रुशद राणा (राघव)
रुशद राणा ने शो में स्पोर्ट्स कैप्टन ‘राघव‘ का रोल निभाया था. एक्टर टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं और ज़्यादातर डेली सोप में देखे जाते हैं. उनकी टीवी सीरियल्स की लिस्ट अनगिनत है. फ़िलहाल वो नंबर 1 हिंदी टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में ‘अनिरुद्ध’ के क़िरदार में नज़र आ रहे हैं. (Hip Hip Hurray Starcast)
5. किश्वर मर्चेंट (नोनी)
शो में NRI नोनी का क़िरदार किश्वर मर्चेंट ने निभाया था. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स जैसे ‘कैसी ये यारियां’, अकबर बीरबल‘ आदि में काम किया है. वो पिछले कुछ सालों से टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं. उनकी शादी एक्टर सुयश राय से हुई है. साल 2021 में एक्ट्रेस ने अपने बेबी बॉय निर्वैर को जन्म दिया था.
6. विशाल मल्होत्रा (जॉन)
विशाल मल्होत्रा शो में काफ़ी ख़ुशमिजाज़ इंसान के रूप में दिखाए गए थे. वो एक बेहतरीन एक्टर हैं, जिन्होंने फ़िल्म ‘अंजाना अनजानी‘ में भी काम किया है. वो आख़िरी बार टीवी शो ‘चंद्रगुप्त मौर्य‘ में नज़र आए थे. (Hip Hip Hurray Starcast)
7. पिया राय चौधरी (किरण)
पिया राय चौधरी ने इस शो में किरण की भूमिका निभाई थी. उनकी शादी मॉडल शायन मुंशी से हुई थी, जो कि साल 2006 में हुए जेसिका लाल की हत्या के मुकदमे में एक विवादास्पद गवाह था. साल 2010 में ये कपल अलग हो गया था. वो काफ़ी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से गायब हैं.
8. मेहुल निसार (मेहुल)
उन्होंने अपना एक्टिंग करियर इसी शो से शुरू किया था. वो इसके बाद क़रीब 100 से भी ज़्यादा टीवी कमर्शियल में नज़र आ चुके हैं. वो आख़िरी बार साल 2021 में आए शो ‘कभी कभी इत्तेफ़ाक से‘ में दिखाई दिए थे. (Hip Hip Hurray Starcast)
ये भी पढ़ें: Then & Now: देखिए 16 साल पहले Bigg Boss 1 का हिस्सा रहे ये 12 सेलेब्स अब क्या कर रहे हैं
9. कैंडिडा फर्नांडीस (अलीशा)
इस एक्ट्रेस ने स्कूल की न्यू गर्ल अलीशा का रोल निभाया था. इसके बाद वो कई ब्रांड कमर्शियल में दिखाई दी थीं. हालांकि, अब उन्हें छोटे पर्दे पर काफ़ी कम देखा जाता है.
10. शाहरुख भरूचा (साइरस)
वो शो में फ़नी किड साइरस बने थे. शो के बाद अचानक ही उन्होंने एक्टिंग इंडस्ट्री से दूरी बना ली और न्यूज़ीलैंड में सेटल हो गए. वो अभी प्रोफ़ेशन से बैंकर हैं.
11. समेन्थ ट्रिमेन (सामंथा)
समेन्थ ट्रिमेन ने ‘हिप हिप हुर्रे‘ में सामंथा की भूमिका निभाई थी. आप उन्हें फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ से भी याद कर सकते हैं, जिन्होंने आमिर ख़ान के कैरेक्टर ‘आकाश‘ से प्यार करने वाली लड़की का रोल निभाया था. वो एक प्रोफ़ेशनल PR हैं.
12. ज़फ़र कराचीवाला (रफ़ी)
ज़फ़र कराचीवाला ने शो में झुंझलाने वाले युवक रफ़ी का क़िरदार निभाया था. उन्हें आख़िरी बार साल 2021 में आई फ़िल्म ‘रश्मि रॉकेट‘ में देखा गया था.
13. योगेश पगारे (मनजीत)
उन्होंने शो में ‘मनजीत’ की भूमिका निभाई थी और अब वो एक एक्टर व डायरेक्टर हैं, जिनकी पहचान ‘एक था हीरो‘ और ‘ब्रेस्ट टैक्स‘ जैसी फ़िल्मों के लिए की जाती है.
14. श्वेता साल्वे (प्रिशिता)
शो में स्कूल की हॉट गर्ल श्वेता साल्वे के क़िरदार को प्रिशिता कहा जाता था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज़ में काम किया. साल 2012 में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड हरमीत सेठी से शादी कर ली थी.
15. विनय पाठक (विन्नी सर)
जब हम बच्चों की बात कर रहे हैं, तो हम अपने फ़ेवरेट प्रोफ़ेसर विन्नी सर को कैसे भूल सकते हैं? उन्होंने इंग्लिश टीचर की भूमिका निभाई थी. वो कई फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. आख़िरी बार वो वेब सीरीज़ ‘स्पेशल ऑप्स‘ में नज़र आए थे.
16. सुचित्रा पिल्लई (अलखनंदा मैम)
इस एक्ट्रेस ने शो में फ़िज़िक्स की टीचर का रोल प्ले किया था. वो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘Eternally Confused and Eager for Love‘ में नज़र आई थीं.
तो आपका इनमें से कौन सा कैरेक्टर फ़ेवरेट था?