Movies Rejected By Ajay Devgn: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने फ़िल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें इस फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए तीन दशक से भी अधिक का समय हो गया है. एक्शन स्टार अजय देवगन बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं.

Ajay Devgn
livehindustan

हाल ही में उनकी फ़िल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) रिलीज़ हुई है. इस फ़िल्म को दर्शक ख़ूब पसंद कर रहे हैं. इसकी गिनती भी अब उनकी सुपरहिट फ़िल्मों में की जाएगी. मगर क्या आपको पता अजय देवगन ख़ुद अतीत में कुछ सुपरहिट फ़िल्मों को ठुकरा चुके हैं.

drishyam 2
tosshub

इन फ़िल्मों की वजह से कई दूसरे स्टार्स को करोड़ों रुपये कमाने और लोगों का पसंदीदा एक्टर बनने का मौक़ा मिला. चलिए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसी फ़िल्मों के बारे में जो पहले अजय देवगन को ऑफ़र हुईं, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब बेटे अजय देवगन को बचाने के लिए फ़ाइट मास्टर वीरू देवगन 250 फ़ाइटर्स लेकर पहुंच गए थे

1. कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

Kuch Kuch Hota Hai
nflxso

हां ये सच है कि शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) से पहले ये फ़िल्म अजय देवगन को ऑफ़र हुई थी. अजय देवगन के पास इस फ़िल्म में फिर से काजोल के साथ जोड़ी बनाने का मौक़ा था, लेकिन उन्होंने किन्हीं कारणों से इस फ़िल्म को ना कह दिया. बाद में क्या हुआ ये तो सभी जानते हैं.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: क्यों अजय देवगन Honeymoon बीच में छोड़कर आए थे घर, काजोल ने 23 साल बाद किया ख़ुलासा

2. करण अर्जुन (Karan Arjun) 

Karan Arjun
amazon

राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की एक्शन ड्रामा में शाहरुख़ और सलमान ख़ान की जोड़ी दिखाई दी थी. इसमें दोनों ने कमाल की एक्टिंग की थी. मगर क्या आप जानते हैं कि सलमान वाला रोल पहले अजय देवगन को मिला था, लेकिन राकेश रोशन से कुछ मतभेद के चलते अजय ने ये फ़िल्म छोड़ दी थी.

3. बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)

Bajirao Mastani
goldenglobes

अजय देवगन को ये फ़िल्म भी ऑफ़र हुई थी. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने उन्हें बाजीराव पेशवा का रोल दिया था, लेकिन उनकी कुछ शर्तें अजय को पसंद नहीं आई और अजय ने इस फ़िल्म को छोड़ दिया. ये फ़िल्म सुपरहिट थी और इसने रणवीर सिंह के करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया.

4. डर (Darr)

Darr
pinimg

दिवंगत फ़िल्म निर्माता यश चोपड़ा (Yash Chopra) चाहते थे कि अजय देवगन इस मूवी में शाहरुख़ वाला रोल प्ले करें. मगर अजय उस वक़्त किसी दूसरी फ़िल्म में बिजी थे और उन्हें कोई रिस्पांस नहीं दे पाए. इसलिए बाद में ये रोल शाहरुख़ को मिल गया. इसे SRK के यादगार रोल्स में गिना जाता है.

5. पद्मावत (Padmaavat)

Padmaavat
Scroll.in

‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद ये एक और मौक़ा था जब संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ अजय देवगन काम कर सकते थे. उन्हें इस मूवी में राजा रतन सिंह का रोल ऑफ़र किया गया था, लेकिन डेट्स न होने के चलते अजय को मजबूरन इस फ़िल्म ना कहना पड़ा. अंत में ये रोल शाहिद कपूर को मिल गया.  

अगर अजय देवगन इन फ़िल्मों को ना न कहते तो शायद आज इनके लिए उन्हें ही याद किया जाता.