2000 में ‘कहो न प्यार है’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले रितिक रोशन ने अपने डांस से करोड़ों लोगों का दिल जीता. ‘एक पल का जीना’ गाने का सिग्नेचर स्टेप शायद ही कोई होगा जिसने ट्राई न किया हो. अभिनेता टाइगर श्रॉफ़ उन्हें अपना आइडल मानते हैं. रितिक का डांस हो या उनकी एक्टिंग लोगों को दोनों ही पसंद हैं. उनके बेहतरीन डांस ने उन्हें डांस आइकन बनाया है.
हाल ही में रितिक की मां पिंकी रोशन ने सोशल मीडिया पर एक 35 साल पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें 10 साल के रितिक डांस कर रहे हैं और रितिक का ऐसा डांस आपने कभी नहीं देखा होगा. वीडियो में रितिक ब्लू शर्ट और वाइट पैंट पहने नज़र आ रहे हैं. रितिक के साथ स्टेज पर और बच्चे भी डांस कर रहे हैं.
डांसिंग लेजेंड रितिक, बिग बी की फ़िल्म ‘लावारिस’ के ‘अपनी तो जैसे तैसे’ गाने पर डांस कर रहे हैं.
आपको बता दें, रितिक ने अपना फ़िल्मी डेब्यू 1980 में 6 साल की उम्र में फ़िल्म ‘आशा’ से किया था. इसके बाद वो रजनीकांत की फ़िल्म ‘भगवान दादा’ में नज़र आए थे. हाल ही में रितिक की टाइगर श्रॉफ़ के साथ फ़िल्म ‘वॉर’ आई थी.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.