टीवी हम सबके जीवन का एक अहम हिस्सा है. यूं समझ लीजिये अगर टीवी न होता, तो जीवन में एंटरटेनमेंट का तड़का न होता. वो बात अलग है कि बदलते दौर के साथ टीवी देखना थोड़ा कम हो गया है. पर इस बात से आज भी इंकार नहीं किया जा सकता कि टीवी ने हमें बहुत सी सुनहरी यादें दी हैं.
इसलिये अगर टीवी न होता, तो हमारे जीवन में ये चीज़ें भी न होती.
1. अगर टीवी न होता, तो पापा की वो धमकी सुनने को नहीं मिलती कि ‘इस बार तो केबल कटवाना ही पड़ेगा’.

2. अगर टीवी न होता, तो आज भी ‘शक्तिमान’ मेरा फ़ेवरेट सुपरहीरो नहीं होता.

3. रामानंद सागर की ‘रामायण’ नहीं होती.

4. भाई को रिमोट के लिए पिटवा नहीं पाती.

5. सास-बहूओं को लड़ने के लिए नए-नए टॉपिक और बहाने नहीं मिलते.

6. टीवी न होता, तो जनसंख्या और ज़्यादा होती.

7. क्रिकेट और सीरियल को लेकर नोक झोंक न होती.

8. फ़ेवरेट कार्टून के बारे में सोच कर हंसना.

9. ‘कहानी घर-घर की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे सीरियल न होते.

10. एकता कपूर इतनी पॉपुलर नहीं होती.

11. ‘शाका लाका बूम बूम’ देख कर जादुई पेंसिल का ख्याल नहीं आता.

12. मेटल की चूड़ियां मेरी फ़ेवरेट न होतीं.

हमने तो बता दिया. अब आप बताइये कि आपकी लाइफ़ में टीवी का रोल है?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.