थियेटर के साथ-साथ फ़िल्मों में भी सक्रिय अभिनेता रघुबीर यादव अभिनय की पूरी की पूरी यूनीवर्सिटी हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरूआत मुंगेरी लाल के हसीन सपने से की थी. आज लोग उन्हें उनकी आवाज़ से भी पहचान लेते हैं. ‘लगान’, ‘पीपली लाइव’ और ‘न्यूटन’ सहित कई फ़िल्मों में अपने शानदार अभिनय से इन्होंने हमेशा लोगों को चौंकाया है. अभिनय में माहिर रघुबीर यादव को गाने और बजाने का भी शौक़ है. ये बहुत अच्छी बांसुरी बजा लेते हैं.
इनकी बांसुरी के मधुर सुर को रघुबीर यादव के Instagram में पोस्ट किए वीडियो के ज़रिए देख सकते हैं. ये रहे उनकी अद्भुत कला के कुछ वीडियो.
रघुबीर यादव कभी अकेले और कभी अपने बेटे के साथ बांसुरी बजाते हैं.
इनकी प्रतिभा का प्रारूप यही है कि इन्हें बांसुरी की धुन के लिए बांसुरी नहीं चाहिए, वो एक छोटी सी चीज़ से भी बांसुरी जितनी मधुर धुन बजा लेते हैं.
लोगों ने इनकी प्रतिभा को सराहा और अपने कमेंट के ज़रिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया:
आपको बता दें, रघुबीर यादव ने कुछ फ़िल्मों और विज्ञापनों के लिए संगीत और गीतों की रचना की है, जिसमें पीपली लाइव में ट्रैक ‘महंगाई डायन’ और कोक स्टूडियो इंडिया के लिए ‘लाम तेरा’ शामिल हैं. हाल ही में Amazon Prime पर उनकी वेब सीरीज़ पंचायत आई है.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.