Indian Celebs Who Are Ambassadors Of Global Brands: हम में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने पसंदीदा स्टार के द्वारा पहने गए ब्रैंड्स के कपड़े ही ख़रीदना पसंद करते हैं. जब भी हम शॉपिंग करने जाते हैं तो पहले यही सोचते हैं कि अपने मनपसंद स्टार जिस ब्रैंड का प्रचार करते हैं उन्हें ही ख़रीदें.
इससे ब्रैंड और स्टार सबको फ़ायदा होता. यही कारण है कि इंडियन सेलेब्स को भी बहुत से ग्लोबल ब्रैंड्स अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाना पसंद करते हैं. दीपिका पादुकोण को ही ले लीजिए. वो ग्लोबल ब्रैंड Adidas ने उनको फ़ीचर करते हुए नए Sportswear को लॉन्च किया है.
वैसे सिर्फ़ दीपिका ही नहीं बहुत से ऐसे इंडियन सेलेब्स हैं जो ग्लोबल ब्रैंड्स का ना सिर्फ़ प्रचार कर रहे हैं बल्कि उनके ब्रैंड एंबेसडर भी है. आईए आज इनके बारे में भी आपको बता देते हैं..
Bollywood Ambassadors For Global Brands
ये भी पढ़ें: ये 4 इंडियन सेलेब्स पीते हैं बेहद महंगा Black Water, जानिए इसकी क़ीमत और ख़ासियत के बारे में
1. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
आलिया भट्ट लग्ज़री फै़शन ब्रैंड Gucci की भारतीय ब्रैंड एंबेसडर हैं. वो दुनिया भर में फ़ेमस इस इटली के ब्रैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय हैं.
ये भी पढ़ें: देश-विदेश में हैं इन 7 इंडियन सेलेब्स के रेस्टोरेंट्स, कितने ख़ास हैं ये तो पढ़ के पता चलेगा
2. शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan)
बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ TAG Heuer, Hyundai, Pepsi जैसे ग्लोबल ब्रैंड्स के ब्रैंड एंबेसडर रह चुके हैं. इसके अलावा कई इंडियन ब्रैंड्स का भी प्रतिनिधित्व करते हैं.
3. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
Adidas के अलावा भी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई बैंड की एंबेसडर हैं. इनमें L’Oréal, Nike,Vogue Eyewear, Louis Vuitton, Qatar Airways जैसे ब्रैंड्स के नाम शामिल हैं.
4. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
ऋतिक रोशन बॉलीवुड के फ़िट एंड फ़ाइन एक्टर्स में से एक हैं. इसलिए उन्हें लाइफ़स्टाइल और फ़िटनेस ब्रैंड्स ने अपना ब्रैंड एंबेसडर चुना है. जैसे Rado, Burger King, Coca-Cola.
5. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन विश्व सुंदरी भी रह चुकी हैं. इसलिए इनके पास भी ब्रैंड एंडोर्समेंट की कमी नहीं है. ये Longines, L’Oréal, Coca-Cola जैसे ब्रैंड्स की एंबेसडर रह चुकी हैं.
6. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने कई अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड्स का प्रतिनिधित्व किया है. इनमें Tiffany & Co., Guess, Pantene, TAG Heuer जैसे नाम शामिल हैं. 2021 में उन्हें Bvlgari का ग्लोबल ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया है.
7. रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह भी अपनी वाइफ़ दीपिका से कम नहीं हैं. वो Pepsi, Adidas, Jack & Jones, Nutella जैसे लग्ज़री ब्रैंड्स के एंबेसडर हैं. उन्हें नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) प्रीमियर लीग के लिए इंडियन एंबेसडर के रूप में चुना गया था.
8. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन कई इंडियन ब्रैंड्स के बाद ग्लोबल ब्रैंड्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वो Armani Exchange, Superdry जैसे ब्रैंड्स का चेहरा रह चुके हैं.
9. अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)
Maybelline New York, Numi Paris, Versace watches, Sephora जैसे ब्रैंड्स की एंबेसडर रह चुकी हैं अथिया शेट्टी. उनके पति और फ़ेमस क्रिकेटर के.एल. राहुल भी कई ब्रैंड्स को एंडोर्स करते हैं.
10. मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ग्लोबल ब्रैंड Estée Laude की ब्रैंड एंबेसडर हैं. इसके अलावा भी वो कई इंडयन एड्स में दिखाई देती हैं.