Indian Crime Thriller Movies: बीते कुछ वर्षों से भारत में क्राइम थ्रिलर मूवीज़ का चलन बढ़ गया है. बॉलीवुड में इक जॉनर की कई फ़िल्में बन चुकी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ूब कमाई की. इनमें दिखाया गया भारतीय शहरों और उनमें रहने वाले मध्यम वर्ग का संघर्ष, तनाव आदि से कनेक्शन ही इन्हें औरों से अलग बनाता है.

इनकी कास्टिंग भी सटीक थी और एक्टर्स की एक्टिंग भी. यही कारण है कि ऐसी क्राइम थ्रिलर मूवीज़ को काफ़ी पसंद किया जाता है. आइए आज आपको बताते हैं कुछ मशहूर भारतीय थ्रिलर मूवीज़ को बारे में और ये भी जानते हैं कि इन्हें आप कहां देख सकते हैं. (Crime Thriller Movies)

Indian Crime Thriller Movies

ये भी पढ़ें: लालसिंह चड्ढा ही नहीं, आमिर ख़ान की ये 10 फ़िल्में भी हॉलीवुड मूवीज़ की रीमेक हैं

1. अंधाधुन (Andhadhun)

Andhadhun
Scroll

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ये एक डार्क कॉमेडी-थ्रिलर है. इसमें तब्बू, आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे, अनिल धवन जैसे स्टार्स थे. इसमें एक अंधे की एक्टिंग करने वाले पियानिस्ट की स्टोरी है जो एक कत्ल का गवाह है. 

ये भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 2’ ही नहीं, ये 6 ग़ज़ब की कॉमेडी फ़िल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं अनीस बज़मी

2. दृश्यम (Drishyam)

drishyam 1
Netflix

बेस्ट हिंदी क्राइम थ्रिलर में इसका नाम भी शामिल है. इसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता जैसे कलाकार हैं. इसमें एक पिता की कहानी है जो अपने परिवार को एक शख़्स के कत्ल की सज़ा से बचाने के लिए जी जान लगा देता है.

3. कहानी (Kahaani)

Kahaani
Scroll

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की बेस्ट मूवी में शुमार ये फ़िल्म भी मज़ेदार क्राइम थ्रिलर है. सुजॉय घोष ने इसे डायरेक्ट किया है. परमब्रत चटर्जी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम रोल निभाया है. इसमें अपने पति को तलाश रही एक महिला की स्टोरी है.

4. तलाश (Talaash)

Talaash
Netflix

इस फ़िल्म में आमिर ख़ान, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव जैसे स्टार्स हैं. इसमें एक स्टार के कातिल की तलाश में जुटे पुलिस ऑफ़िसर की स्टोरी है. इसकी निर्देशक रीमा कागती हैं. 

5. अ वेन्सडे (A Wednesday)

A Wednesday
Netflix

इसमें मुंबई शहर को बम धमाकों से दहला देने की धमकी देने वाले एक शख़्स की कहानी है. फ़िल्म को नीरज पांडे ने बनाया है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल, दीपल शॉ जैसे कलाकारों ने एक्टिंग की है.

6. रंग दे बसंती (Rang De Basanti)

Rang De Basanti
IMDb

इस सुपरहिट मूवी में आमिर ख़ान, सिद्धार्थ नारायण, सोहा अली ख़ान, कुणाल कपूर, माधवन, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार हैं. इसमें क्रांतिकारियों पर शॉर्ट फ़िल्म बना रही एक ब्रिटिश महिला की कहानी है, जिसके स्टार्स का दोस्त भी एक साजिश का शिकार हो जाते हैं. 

7. स्पेशल 26 (Special 26)

Special 26
Google Play

डायरेक्टर नीरज पांडे ने इसे बनाया है. ये असली ठगों पर बनी एक फ़िल्म है, जो सीबीआई ऑफ़िसर बन लोगों को चूना लगाते थे. अक्षय कुमार, अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी, जिम्मी शेरगिल, काजल अग्रवाल, राजेश शर्मा, दिव्या दत्ता जैसे सितारों से सजी इस मूवी को आपको ज़रूर देखना चाहिए. 

8. काबिल (Kaabil)

Kaabil
Scroll

ऋतिक रोशन, यामी गौतम, रोनित रॉय, रोहित रॉय जैसे सितारों से सजी ये बेस्ट क्राइम थ्रिलर है. इसमें एक नेत्रहीन शख़्स की स्टोरी है जिसकी पत्नी का बलात्कार हो जाता है और वो आत्महत्या कर लेती है. इसे संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

9. बदलापुर (Badlapur)

Badlapur
Eros Now

ये एक रिवेंज थ्रिलर है, जिसमें एक शख़्स अपनी पत्नी और बच्चे की मौत का बदला लेता है. इसमें राधिका आप्टे, वरुण धवन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार हैं. इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है.

10. आर्टिकल 15 (Article 15)

Article 15
The Indian Express

इसमें तीन लड़कियों के गायब होने की स्टोरी है जो निचली जाति से ताल्लुक रखती हैं. इसमें आयुष्मान, नासर, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुशील पांडे जैसे कलाकार हैं. इसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. 

इनमें से आपने कितनी मूवीज़ देख ली हैं?