Indian Directors With Zero Flop Films: फ़िल्म इंडस्ट्री में हिट और फ्लॉप फ़िल्मों का सिलसिला तो चलता ही रहता है. फ़िल्मों को बनाने का श्रेय अच्छे निर्माता, निर्देशक, बेहतरीन कलाकारों सहित बहुत लोगों को जाता है. ये बात कहना गलत नहीं होगा कि एक सफ़ल फ़िल्म के पीछे एक्टर्स की एक्टिंग, कहानी और अच्छा डायरेक्टर होना बहुत ज़रूरी है. इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से भारतीय डायरेक्टर्स हैं, जिनकी फ़िल्मों को लेकर पकड़ इतनी ज़बरदस्त है कि आज तक उनकी कोई भी फ़िल्म फ़्लॉप नहीं हुई हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं उन निर्देशकों के नाम-

ये भी पढ़ें: राजकुमार हिरानी: वो निर्देशक जिसकी सभी की सभी फ़िल्में रही हैं ब्लॉकबस्टर, 100% है ट्रैक रिकॉर्ड

आइए बताते हैं उन डायरेक्टर्स के नाम जिन्होंने अभी तक एक भी फ्लॉप फ़िल्म नहीं दी है-

1- एस.एस राजामौली

एसएस राजामौली हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर निर्देशक हैं. जिनकी पॉपुलैरिटी 2022 में विख्यात हो गई थी. उनकी फ़िल्म ‘RRR’ के गाने को ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर्स अवॉर्ड मिला था. इंडस्ट्री ने जाने-माने निर्देशक राजामौली ने ‘मगधीरा’, ‘बाहुबली’, ‘सिमाद्री’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म्स बनाई हैं.

2- राजकुमार हिरानी

राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के वो निर्देशक हैं, जिनकी एक भी मूवी फ़्लॉप नहीं हुई है. उन्होंने ‘3 इडियट्स’, ‘संजू’, मुन्नाभाई एमबीबीएस’, पीके’ जैसी शानदार फ़िल्में बनाई हैं. राजकुमार हिरानी अपनी इनोवेटिव कहानी, बेस्ट गाने और बेस्ट एक्टर कास्टिंग के लिए जाने जाते हैं.

3- करण जौहर

हालही में, रिलीज़ हुई करण जोहर कि फ़िल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने साबित कर दिया कि करण जोहर इंडस्ट्री के बेस्ट निर्देशक हैं. जिनके ड्रीमी सेट, शानदार लोकेशन और एक्टर्स बहुत ज़बरदस्त होते हैं. बता दें कि करण ने ‘कुछ कुछ होता है’, माय नेम इज़ खान’ जैसी कई सुपरहिट फ़िल्म्स बनाई हैं.

4- अनिल रविपुडी

अनिल साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के फ़ेमस डायरेक्टर हैं. जिन्होंने अबतक 6 फिल्में बनाई हैं और उन 6 फ़िल्मों ने ज़बरदस्त कमाई की है. अनिल ने तेलुगू सिनेमा की बहुत सी फ़िल्मों के लिए स्क्रिप्ट राइटिंग भी की है.

5- प्रशांत नील

प्रशांत साउथ इंडस्ट्री के बहुत तेज़ी से पॉपुलर होने वाले निर्देशक बन चुके हैं. फ़िल्म ‘केजीएफ’ से पहले उनको ख़ास लोकप्रियता नहीं मिली थी. लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने फिल्में बनानी शुरू की हैं, तबसे वो ग्लोबल स्टार बन गए हैं. उनकी फ़िल्म ‘केजीएफ’ ग्लोबल हिट थी.

6- वेत्रीमारन

वेत्रीमारन साउथ इंडस्ट्री के उम्दा निर्देशक हैं. जिन्होंने कई उभरते सितारों को फ़िल्मों में मौका दिया है. सिर्फ़ निर्देशक ही नहीं, बल्कि अच्छे निर्माता भी हैं. जिन्होंने अब तक 5 बार राष्ट्रिय पुरस्कार जीता है.

7- संदीप रेड्डी वांगा

संदीप वंगा रेड्डी ने बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में बनाई हैं. तेलुगू भाषा में ‘अर्जुन रेड्डी’ और हिंदी में ‘कबीर सिंह’ उनकी बेस्ट फ़िल्मों में से एक थी. इन दोनों ही फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस धमाल मचा दिया था. इसके अलावा संदीप अपकमिंग फ़िल्म रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ के भी निर्देशक हैं.

ये भी पढ़ें: S. S. Rajamouli: भारतीय सिनेमा के इतिहास का वो ‘बाहुबली’ जिसकी 10 की 10 फ़िल्में रही हैं सुपरहिट