कहते हैं कि बुढ़ापा अच्छा नहीं होता, पर कुछ बॉलीवुड स्टार्स इस कथन को लगातार ग़लत साबित कर रहे हैं. उम्र का एक पड़ाव पार करने के बाद भी इन स्टार्स की जवानी कम नहीं हो रही. इसका मतलब ये है कि आज भी इनके चहेरे पर रौनक और चमक है. इसके साथ ही फ़िटनेस को लेकर ये आज के युवाओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और आपके लिये स्टाइल गोल सेट कर रहे हैं.
खु़ुद ही देख लो:
1. अनिल कपूर
बॉलीवुड के झक्कास एक्टर की उम्र 63 साल है, लेकिन पता नहीं इन्होंने जवानी की ऐसी कौन सी जड़ी-बूटी खाई है कि बूढ़े होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन्हें देखने पर कहीं से नहीं लगता कि इनकी इतनी उम्र होगी.

2. मिलिंद सोमन
54 साल के मिलिंद सोमन कई लोगों के लिये प्रेरणा हैं. मिलिंद की फ़िटनेस और एनर्जी उन्हें आज भी युवा बनाये रखे हुए है.

3. जैकी श्रॉफ़
बुढ़ापे से डरने वालों को एक बार जैकी श्रॉफ़ की तरफ़ भी देख लेना चाहिये. जग्गू दादा 63 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी युवाओं को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

4. मामूट्टी
क्या आप मामूट्टी को देख कर इनकी उम्र का अंदाज़ा लगा सकते हैं, नहीं बिल्कुल भी नहीं. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि मामूट्टी 68 साल के हैं और आज भी बेहद फ़िट हैं.

5. बोमन ईरानी
बोमनी ईरानी 60 साल के हैं, लेकिन पर्दे पर उनकी एक्टिंग देख कर आपको इस बात का बिल्कुल एहसास नहीं होगा.

6. नागार्जुन
नागार्जुन भी 60 साल के हैं, पर वो आज भी 30 साल के युवा से दिखाई देते हैं.

7. अमिताभ बच्चन
बिग की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं और 77 साल की उम्र में उन्होंने जिस तरह ख़ुद की एनर्जी कायम रखी है, वो क़ाबिले-ए-तारीफ़ है.

इन स्टार्स की उम्र जानने के बाद क्या कहना है?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.