Indian-Origin Celebs Who Graced The Oscars In Style: ऑस्कर्स 2023 (Oscars 2023) की शुरुआत हो चुकी है. सितारों से सजे इस अवॉर्ड शो का इंतज़ार पूरी दुनिया भर के मूवी फ़ैंस को रहता है. इसके रेड कार्पेट पर दुनियाभर के सेलेब्स अपनी ड्रेस और लुक से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहते हैं.
बहुत से ऐसे इंडियन स्टार्स भी हैं जो ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर वॉक कर चुके हैं. चलिए आज जानते हैं उन्हीं इंडियन सेलेब्स के बारे में जो Oscars की शोभा बढ़ा चुके हैं.
Indian-Origin Celebs Who Graced The Oscars
ये भी पढ़ें: जानिए क्यों 62 साल की परंपरा को तोड़ते हुए बदला गया Oscar Red Carpet का रंग
1. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण इस बार यानी 2023 में Oscars के रेड कार्पेट पर वॉक करती दिखीं. उन्होंने ऑफ़ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहनी थी. इससे पहले वो 2017 की Vanity Fair Oscar Party में अपना जलवा दिखाती नज़र आई थीं.
2. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा पहली बार 2016 में अकेडिमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर दिखाई दी थीं. इसके बाद वो 2017 में भी यहां जलवा बिखरने पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें: ऑस्कर विजेता मूवी ‘The Elephant Whisperers’ की स्टारकास्ट, जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा
3. मिंडी कलिंग (Mindy Kaling)
2022 में ऑस्कर की आफ़्टर पार्टी में शान बढ़ाने पहुंची थीं मिंडी कलिंग. ये भारतीय मूल की मशहूर अमेरिकन एक्ट्रेस और कॉमेडियन हैं.
4. लिली सिंह (Lilly Singh)
2020 के ऑस्कर में रेड कार्पेट पर वॉक कर लाइम लाइट में आ गई थीं. ये भारतीय मूल की फ़ेमस कैनेडियन यूट्यूबर हैं.
5. प्रियंका बोस (Priyanka Bose)
प्रियंका बोस इंडियन मॉडल एक्टर हैं. वो 2017 के ऑस्कर में विविएन वेस्टवुड की कॉटर ड्रेस पहने काफ़ी ख़ूबसूरत लग रही थीं.
6. फ़्रीडा पिंटो (Freida Pinto)
81st Academy Awards (2009) में बॉलीवुड एक्ट्रेस फ़्रीड पिंटो ऑस्कर की आफ़्टर पार्टी की शोभा बढ़ाती नज़र आई थीं.
7&8. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan)
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति और अभिषेक बच्चन के साथ 83वें एकेडमी अवॉर्ड्स में शिरकत करती दिखी थीं. ऐश्वर्या ने अरमानी प्रिव गाउन और अभिषेक ने क्लासिक टक्सीडो पहना था.
9&10. अनिल कपूर और इरफ़ान ख़ान (Anil Kapoor And Irrfan Khan)
2009 में अनिल कपूर ने स्लमडॉग मिलियनेयर की कास्ट के साथ ऑस्कर के रेड कार्पेट पर दिखे थे. उनके साथ इरफ़ान ख़ान और देव पटेल भी थे.
11. ए.आर. रहमान (A.R. Rahman)
स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए ए.आर. रहमान ने दो अकादमी पुरस्कार जीते 2009 में. इन्हें रिसिव करने वो वहां अवॉर्ड शो में पहुंचे थे. उन्होंने रेड कार्पेट की भी शोभा बढ़ाई थी.
12&13. आमिर ख़ान और आशुतोष गोवारिकर (Aamir Khan And Ashutosh Gowariker)
74 वें अकादमी पुरस्कारों आमिर ख़ान और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने रेड कार्पेट पर वॉक किया था. उनकी फ़िल्म लगान को बेस्ट फ़ॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी नॉमिनेशन मिला था.
इनमें से किसका ऑस्कर वाला रेड कार्पेट लुक आपको सबसे अधिक पसंद आया कमेंट बॉक्स में बताना.