The Elephant Whisperers Starcast : इस साल 95वें एकादमी अवार्ड्स (95th Academy Awards) लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में हो रहे हैं. इस अवार्ड फंक्शन के लिए बतौर प्रेजेंटर पहली बार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) वहां पहुंची है. जहां भारत की ओर से तेलुगू फ़िल्म आरआरआर (RRR) को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. वहीं, दो डाक्यूमेंट्री फ़िल्मों को भी नॉमिनेट किया गया था. इसमें से शॉर्ट फ़िल्म ‘द एलिफ़ेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) ने बाज़ी मार ली है. इस फ़िल्म ने अपने नाम ऑस्कर अवार्ड किया है.

The Elephant Whisperers Starcast
abcnews

ये एक कपल की दिल दहला देने वाली कहानी है, जिनको एक अनाथ हाथी रघु देखभाल के लिए दिया गया है. ये कहानी कपल की यात्रा को दिखाती है, जिसमें वो रघु की रिकवरी और उसकी जान बचाने की लगातार कोशिश में हैं. ये फ़िल्म दक्षिण भारत में जंगली स्थानों की सुंदरता और इस स्थान को साझा करने वाले लोगों और जानवरों पर प्रकाश डालती है.

आइए आपको इस मूवी की स्टारकास्ट के बारे में बता देते हैं, जिनकी रियल लाइफ़ इस मूवी में दर्शाई गई है.

बोम्मन

इस मूवी के लीड एक्टर्स बोम्मन और उनकी पत्नी बेली असल ज़िन्दगी में कट्टुनायकर जनजाति के सदस्य हैं. ये एक वन समुदाय है, जो जो भारत के तमिलनाडु में मुदुमलाई फ़ॉरेस्ट रिज़र्व में रहता है. बोम्मन एक महावत (हाथी की देखभाल करने वाले के लिए एक स्थानीय शब्द) रहे है. उनके पिता और दादा भी उनसे पहले इस काम में सक्रिय थे. कट्टुनायकर जनजाति मूल रूप से शिकारियों और जमाकर्ताओं का एक समुदाय था, लेकिन बाद में उन्होंने हाथियों की देखभाल और जीविका के लिए शहद संग्रह की ओर रुख किया, जिसमें बोम्मन भी माहिर हैं.

indiatimes

ये भी पढ़ें: Oscar जीतने वाली ‘The Elephant Whisperers’ कैसे बनी, कहानी क्या है… ऐसी तमात बातें यहां पढ़िए

गांव के पुजारी भी हैं बोम्मन

एक महावत होने के अलावा, बोम्मन गांव के पुजारी के रूप में कार्य करते हैं, जो पवित्र समारोह आयोजित करते हैं. वो एशिया के सबसे पुराने हाथियों के शिविर थेप्पाकडू हाथी शिविर में काम करते हैं, जहां घायल, परित्यक्त और अनाथ बच्चे हाथियों का पुनर्वास किया जाता है.

firstpost

बेली

बेली अब अपने पति के साथ एक हाथी की देखभाल करती हैं और उन्होंने मिलकर दो हाथी, रघु और अम्मू को सफ़लतापूर्वक पाला है. आश्चर्यजनक रूप से, वो शुरू में जंगली जानवरों और जंगल से डरती थीं, क्योंकि उनके पहले पति को एक बाघ ने मार डाला था. बेली को बोम्मन के सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था, और धीरे-धीरे दोनों हाथियों की देखभाल करते-करते एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए और उन्होंने शादी कर ली थी.

https://www.instagram.com/p/Clk8ivTJHw6/

ये भी पढ़ें: Oscars 2023 Winners: ‘Naatu-Naatu’ से लेकर ‘The Elephant Whisperers’ तक, देखें विनर्स की लिस्ट

रघु

फिल्म में बोम्मन और हाथी रघु के बीच प्यार को दर्शाया गया है. बोम्मन बताते हैं कि रघू को उन्होंने जंगल में घायल अवस्था में पाया था, जहां पर कुत्तों ने उसकी पूछ काट ली और वो जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. रघु को उसके झुंड से मिलाने की काफ़ी कोशिश की गई थी. हालांकि, सभी कोशिशे नाकाम रही थीं। इस दौरान बोम्मन बताते हैं कि बेली को हाथियों के बच्चों की देखभाल के लिए चुना गया था और वो एकमात्र महिला हैं, जो ऐसा कर रही थीं. बेली और बमन  रघु की देखभाल करते थे. जिस दौरान रघु उनके पास आया था उसकी हालत काफ़ी गंभीर थी.

thecinemaholic

अम्मू

मूवी में अम्मू हाथी की एक छोटी बच्ची होती है. जंगल में आग लगने के दौरान वो बच्ची बच जाती है. उसे बोम्मन और बेला गोद ले लेते हैं और उसकी देखभाल करते हैं. रघु और अम्मू का बॉन्ड समय के साथ काफ़ी गहरा होता चला जाता है. बाद में रघु को किसी और सौंप दिया है, जिसके चलते अम्मू काफी वक्त तक उदास रहती है.

thecinemaholic

इस मूवी की प्रोड्यूसर हैं गुनीत मोंगा

गुनीत मोंगा प्रोडक्शन हाउस सिख्या एंटरटेनमेंट की संस्थापक और सीईओ हैं. उन्होंने ‘पगलेट‘, ‘द लंच बॉक्स‘ और ऑस्कर विजेता ‘शॉर्ट डॉक्यू पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस‘ जैसी फ़िल्म का निर्माण भी किया है. अब उनकी ऑस्कर विजेता फ़िल्मों में द एलिफ़ेंट व्हिस्परर का भी नाम जुड़ गया है.

outlookindia