भारत में पिछले एक दशक से रैप सॉन्ग (Rap Song) बेहद पॉपुलर हो रहे हैं. एक दौर था जब भारत में ‘रैप’ को सिंगिंग की कैटेगरी में ही नहीं रखा जाता था. लेकिन आज रैप के बिना बॉलीवुड सॉन्ग अधूरे-अधूरे से लगते हैं. भारत में 2000s के दशक में एक Bohemian ही एकमात्र ऐसे रैपर थे जिनके रैप सिर्फ़ वही लोग सुनते थे जिन्हें इंटरनेशनल रैप पसंद होते थे. आज यो यो हनी सिंह, बादशाह, रफ़्तार सरीखे भारतीय रैपर दुनियाभर में काफ़ी मशहूर हैं. यो यो हनी सिंह बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर रैपर बन चुके हैं.

ये भी पढ़िए: Rapper’s Real Name: यो यो सिंह से लेकर बादशाह तक, जानिये इन 10 फ़ेमस रैपर्स के असली नाम

siasat

चलिए आज आपको भारत के सबसे महंगे रैपर्स और उनकी नेटवर्थ के बारे में भी बता देते हैं

1- Badshah

बॉलीवुड में अपने ज़बरसत रैप के लिए मशहूर बादशाह (Badshah) का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. बादशाह ने करियर की शुरुआत हिप हॉप ग्रुप Mafia Mundeer के साथ की थी. Abhi Toh Party Shuru Hui Hai, Saturday Saturday, Kar Gayi Chull, Mercy, Genda Phool उनके बेस्ट रैप हैं. वो आज बॉलीवुड के सबसे महंगे रैपर हैं. आज बादशाह की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये के क़रीब है.

timesofindia

2- Yo Yo Honey Singh

यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का असली नाम हिरदेश सिंह है. हनी के Dope Shope, Dheere Dheere, Chaar Botal Vodka, Blue Eyes, Lungi Dance, Brown Rang, Sunny Sunny, Desi Kalakaar रैप काफ़ी हिट रहे थे. वो भारत के सबसे अमीर रैपर हैं. यो यो हनी सिंह की नेटवर्थ 181 करोड़ रुपये के क़रीब है.

economictimes

3- Raftaar

रफ़्तार (Raftaar) का असल नाम डिलिन नायर है. वो Tu Mera Bhai Nahi Hai, Dhaakad, Aage Chal, Sheikh Chilli, Ghana Kasoota रैप से दर्शकों के बीच अपनी ख़ास पहचान बना चुके हैं. रफ़्तार की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये के क़रीब है.

bollywoodhungama

4- Divine

डिवाइन (Divine) बॉलीवुड के उभरते हुए रैपर हैं. उनका पूरा नाम विवियन विल्सन फर्नांडीस है. वो अपने गानों की रिद्धम और रफ़्तार के लिए जाने जाते हैं. Chal Bombay, Apna Time Aayega, Sher Aaya Sher, Azadi, Mirchi उनके हिट सॉन्ग हैं. डिवाइन की नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये के क़रीब है.

iwmbuzz

6- Ikka Singh

इक्का सिंह (Ikka Singh) का असली नाम अंकित सिंह पटयाल है. वो पंजाब के नंबर वन रैपर हैं. इसके अलावा वो कई बॉलीवुड फ़िल्मों में भी रैप सॉन्ग गा चुके हैं. Teddy Bear, Jawaani Le Doobi, Paani Wala Dance, Paapi Girl, Mummy Kasam उनके हिट सॉन्ग हैं. इक्का सिंह की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये के क़रीब है.

voot

6- MC Stan

बिग बॉस फ़ेम एमसी स्टैन (MC Stan) का असल नाम अल्ताफ़ तड़वी है. रैपर स्टैन यूथ के बीच बेहद पॉपुलर हैं. उनके ‘बिग बॉस’ विनर बनने के पीछे यही वजह भी थी. Khuja Mat, Ek Din Pyaar, Basti Ka Hasti, Kahan Par Hai उनके बेस्ट सॉन्ग हैं. एमसी स्टैन की नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये के क़रीब है.

siasat

ये भी पढ़ें: बादशाह से लेकर मीका सिंह तक, वो 5 पंजाबी सिंगर्स जो सड़कों पर दौड़ाते हैं करोड़ों की गाड़ियां