एक टाइम था जब हमारा मनोरंजन सिर्फ़ सिनेमा और टीवी तक सीमित था. पर अब ऐसा नहीं है. पिछले कुछ सालों में लोग OTT प्लेटफ़ॉर्म में ज़्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं. जो कहानी और नयापन लोग टीवी धारावाहिकों और फ़िल्मों में ढूंढते थे. अब वो उन्हें वेबसीरीज़ के ज़रिये देखने को मिल रहा है. वेबसीरीज़ के ज़रिये कुछ ऐसे स्टार्स भी सामने आये, जिन्होंने अपने फ़ैशन स्टाइल से दर्शकों को ख़ूब लुभाया.
आइये जानते हैं कौन हैं वो स्टार्स जो अपने स्टाइल से कई लोगों का दिल Kill कर रहे हैं:
1. सुमित व्यास
सुमित व्यास टीवी, फ़िल्म और वेबसीरीज़ का जाना-माना है. सुमित व्यास का स्टाइल भी बेहद कूल और क्लासी है. एक्टर का फ़ॉर्मल सूट का कलेक्शन इतना बेहतरीन है कि उसे हर कोई अपनी अलमारी में जगह देना चाहेगा.
2. सनी कौशल
सनी, विकी कौशल के छोटे भाई हैं. सनी कौशल का फ़ैशन सेंस भी ग़ज़ब का है. कूल, क्लासी और जिसे पहन कर उनका अलग स्वैग झलकता है. सनी कौशल अपने स्टाइल की वजह से कई बार हेडलाइन में भी होते हैं.
3. अमोल पाराशर
अमोल पाराशर वेबसीरीज़ के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. उन्होंने Tripling के ज़रिये दर्शकों पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि पूछिये ही मत. अमोल जिस तरह से तैयार होते हैं, वो उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व को दर्शता है. वो जो भी पहनते हैं, उसे ऐसे पहनते हैं कि उन पर काफ़ी सूट करता है. एक तरह से समझ लीजिये उन्होंने अपने स्टाइल से फ़ैशन गेम ही चेंज कर दिया.
4. ध्रुव सहगल
ध्रुव सहगल का स्टाइल काफ़ी सिंपल पर अच्छा है, हर बार उन्होंने देसी और सिंपल स्टाइल से साबित किया है, सादगी भी कयामत ढा सकती है. अगर बहुत ज़्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं, तो ध्रुव से प्रेरणा ले सकते हैं.
5. ईश्वक सिंह
ईश्वक सिंह ने पाताललोक में एक पुलिस अफ़सर की भूमिका निभाई, जिसके बाद वो लोगों को नया क्रश बन गये. उनका फ़ैशन स्टाइल इतना सही है, जैसे मानों हमारी आंखों के सामने कोई बॉलीवुड स्टार हो. क्यूट, क्लासी और परफ़ेक्ट स्टाइल के साथ ईश्वक सिंह ने हमारे दिलों पर कब्ज़ा जमा लिया.
6. जितेंद्र कुमार
जीतू भईया भी फ़ैशन के मामले में सबको कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वो हर बार अपने फ़ैशन स्टाइल से लोगों को दिल जीत ले जाते हैं. जीतू भईया अपने स्टाइल के साथ कई बार एक्सपेरीमेंट भी कर चुके हैं, लेकिन वो भी दर्शकों को ख़ूब पसंद आया.
इनमें से आपका फ़ेवरेट कौन है?
Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.