देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है. वो हमारी संस्कृति को भी दुनिया में बढ़ावा देने की कोशिश में जुटी हैं. इस संदर्भ प्रियंका ने पहले एक न्यूयॉर्क में एक इंडियन रेस्टोरेंट खोला और अब उन्होंने एक घर की साज-सज्जा से जुड़े सामान की एक कंपनी खोली है. 

Priyanka Chopra

teahub

ये भी पढ़ें: इन 11 फ़ोटोज़ में देखिये प्रियंका चोपड़ा के मुंबई हाउस की ख़ूबसूरत झलक

इसका नाम है Sona Home. इसकी ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर आप घर और किचन में इस्तेमाल होने वाले सामान की ख़रीदारी कर सकते हैं. यहां जो प्रोडक्ट्स दिखाए गए हैं उनकी क्वालिटी और डिज़ाइन आला दर्जे के हैं. इनमें भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखाई देती है. 

sonahomenyc

लेकिन एक बात है जो भारतीयों को खटक रही है वो है इनकी क़ीमत. दरअसल, ये सभी सामान बहुत ही महंगे हैं. यहां एक मेजपोश की क़ीमत लगभग 30 हज़ार रुपये और एक मग 3000 रुपये में मिल रहा है. जितने का यहां सामान मिल रहा है उतना तो भारत में बहुत से लोगों की मंथली इनकम भी नहीं होती. 

ये भी पढ़ें: एक लक्ज़री फ़्लैट तो दूसरी करोड़ों की हवेली, देखें प्रियंका चोपड़ा के US वाले घरों की ये 15 तस्वीरें

sonahomenyc

इनकी क़ीमत देख ऐसा लग रहा है कि आम आदमी शायद ही इन्हें ख़रीद पाए. Reddit वाले भी यही कह रहे हैं, आप भी देखिए उनके रिएक्शन: 

क्या आप यहां से कोई सामान ख़रीदना चाहेंगे?