India’s Got Talent 10: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 29 जुलाई 2023 से इंडियाज़ गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) का 10वां सीज़न शुरू हो चुका है. इस बार शो की टैगलाइन ‘विजयी विश्व हुनर हमारा’ रखी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीज़न ये शो नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. इस बार शो में कुल 6 लोग Guinness World Records बनाने के लिए दांव खेलने जा रहे हैं. इन्हीं में से एक 95 वर्षीय भगवानी देवी (Bhagwani Devi) भी हैं.

ये भी पढ़िए: मिलिए मिर्ज़ापुर के ‘अंबानी’ से, जिसने बना डाला है 14 मंज़िला महल, ‘एंटीलिया’ को दे रहा है टक्कर

tellychakkar

सोनी टीवी पर पिछले हफ़्ते ही शुरू हुए ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 10’ में अब तक कई प्रतिभागी अपनी अद्भुत कला के दम पर सुर्ख़ियां बटोर चुके हैं. जबकि इस हफ़्ते दर्शक 6 प्रतिभागियों को इतिहास रचते हुए देखेंगे. दिल्ली की 95 वर्षीय भगवानी देवी इन्हीं से एक हैं. वो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 10’ में अपने पोते विकास डागर (जो उनके कोच भी हैं) के साथ नज़र आएंगी.

abplive

कौन हैं भगवानी देवी?

95 साल की भगवानी देवी ‘शॉट पुटर’ हैं. वो ‘शॉट पुट’ में देश का नाम रौशन करना चाहती हैं. उम्र उनके लिए महज एक संख्या है, शो के दौरान दादी ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ तोड़ने के लिए दांव खेलेंगी. ये एपिसोड 5 अगस्त को शनिवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा. प्रोमो में दादी के कारनामे को देख जज किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और बादशाह आश्चर्यचकित रह गए हैं.

https://www.instagram.com/reel/CvcA2udtX-k/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ebf29c85-7c3e-4bfc-a721-24fb1f596c9c

Age is Just a Number!

दिल्ली के नजफ़गढ़ देहात के मलिकपुर गांव की रहने वाली 95 साल की भगवानी देवी डागर साल 2022 में फिनलैंड में आयोजित ‘वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में भारत को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने 100 मीटर की दौड़ को मात्र 24.74 सेकंड में पूरा करते हुए ‘नेशनल रिकॉर्ड’ बनाया था. वो ये विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 1 सेकेंड से पीछे रह गईं थीं. इस चैंपियनशिप में उन्होंने 1 गोल्ड और 2 ब्रोंज़ मेडल अपने नाम किये थे. इस चैंपियनशिप में दादी ने न केवल रनिंग में बल्कि, गोला फेंक और डिसकस थ्रो में ब्रोंज़ मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था.

abplive

आज 95 साल की उम्र में भी भगवानी देवी डागर सुबह 5 बजे उठकर रनिंग करती हैं. इसके अलावा वो शाम को भी रनिंग करती थीं. हाउस वाइफ़ होने के साथ-साथ वो आज एक एथलीट भी हैं. घर के काम के साथ ही दादी खेतों भी कर लेती हैं. भगवानी देवी के पोते विकास डागर अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट हैं और राजीव गांधी स्पोर्ट्स अवॉर्डी भी हैं.

95 साल की उम्र में भगवानी देवी ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भाग लेकर उन लाखों भारतीय महिलाओं के सपनों को चिंगारी देने का काम किया है, जो बुढ़ापे को बीमारी समझकर घर के एक कोने में दुबके बैठे रहते हैं. लेकिन सक्रिय जीवनशैली बनाए रखने के प्रति भगवानी देवी का ये समर्पण क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. शारीरिक रूप से फिट रहने की जिद्द और सबसे उम्रदराज ‘शॉट थ्रोअर’ के रूप में ‘ग़िनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाने की चुनौती स्वीकार करना ही उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए KFC की ‘सीक्रेट रेसिपी’ तालाबंद तिजोरी में क्यों है क़ैद, CEO भी नहीं जान सकता है इसे