शाहरुख़ ख़ान के फ़ैंस दुनिया के हर कोने में हैं. उनके जादू से शायद ही कोई बचा हो. कुछ दिनों पहले डेविड लैटरमैन के साथ हुए इंटरव्यू में भी डेविड ने कहा था कि 'इतने लोग तो मेरे देश में मेरे लिए नहीं आते. जितने शाहरुख़ के लिए आते हैं.' तो अब आप समझ सकते हैं कि उनके फ़ैस कहां-कहां तक हैं. भारत की 133 करोड़ की जनसंख्या में चंद लोग होंगे जो शाहरुख़ को पसंद नहीं करते होंगे. किंग ख़ान को हाल ही में इंडोनेशिया के एक स्टार ने ट्वीट करके कहा कि वो भी उनके बहुत बड़े फ़ैन हैं.
दरअसल, इंडोनेशिया के एक्टर मुहम्मद ख़ान को जब बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो उन्होंने अपने इस अवॉर्ड का श्रेय शाहरुख़ ख़ान को दिया. हालांकि, वो अभी तक एक भी बार किंग ख़ान से मिले नहीं हैं, लेकिन उनके एक्टर बनने की प्रेरणा किंग ख़ान ही हैं. किंग ख़ान के लिए अपने प्यार को जताते हुए मुहम्मद ने उनका गाना 'मेरे महबूब मेरे सनम' भी गाया.
शाहरुख़ ख़ान ने अपने इस फ़ैन को प्यारभरा जवाब देते हुए रीट्वीट किया,
मुझे आपकी जीत की बहुत ख़ुशी हुई है. मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा. आप अपनी ज़िंदगी में सबकुछ हासिल करें. उन सभी का भी शुक्रिया जिन्होंने ये वीडियो मुझ तक पहुंचाया.
I am so glad for your success. Will meet you soon. Have a good life and keep feeling as an actor....& Thks everyone for bringing this to my notice. https://t.co/hJMZetKn4j
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 9, 2019
लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जमकर दीं.
International Icon SRK💪🇮🇳🔥💥
— PATIL DADA (@Vishnup07959771) December 9, 2019
Bhai apne ye video dekha kar dil jeet liya
— sharjil adnan (@sharjil4ever1) December 9, 2019
That singing part got me😱
— Shah Jeelani (@ShahJeelani7) December 9, 2019
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.