हिंदी गानों के फ़ैस की कमी नहीं है. ये फ़ैंस भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में बसे हैं. इतना ही नहीं हिंदी फ़िल्मी गानों पर लोग वीडियो भी बनाते रहते हैं. अब इंडोनेशिया के इन लोगों को ही ले लीजिए. इन्होंने ‘बोले चूड़ियां’ गाने को ट्रिब्यूट देने के लिए एक-एक फ़्रेम और स्टेप वैसा ही किया है जैसे फ़िल्म में करीना कपूर, काजोल, शाहरुख़ ख़ान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने किया था.
वीडियो में करीना के स्टेप करने वाली लड़की का नाम वीना है, जो एक इंडोनेशियाई डांसर, यूट्यूबर और करीना की फ़ैन है.
इनके चैनल पर कई बॉलीवुड गानों के वीडियो मौजूद हैं. इनकी टीम और इन्होंने मिलकर ‘ज़रा सा झूम लूं मैं’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘कमली’ के अलावा कई गानों पर वीडियो बनाए हैं.
इनके इस टैलेंट से को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तारीफ़ करने से रुक नहीं पाए.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.