GOT हो, रामायण हो या फिर महाभारत ही क्यों न हो, इंटरनेट के इस दौर में लोग सबकुछ काफ़ी ध्यान से देखते हैं. वो इसलिये, क्योंकि पता नहीं कब उन्हें किस सीन में मीम मैटेरियल मिल जाए.

जैसा कि उन्हें महाभारत देखते वक़्त मिला. दरअसल, सोशल मीडिया पर महाभारत की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस फ़ोटो में भीष्म पितामह के पीछे कूलर रखा हुआ दिखाई दे रहा है. बस फिर क्या था जनता ने पूछ डाला कि द्वापर युग में कूलर? वहीं कुछ लोगों ने इसकी तुलना GOT से भी की है. GOT के एक सीन में भी स्टील फ़्लास्क और कॉफ़ी कप रखा देखा गया था.
Bhishma Pitamah using Air Cooler 😂
— Saiyaara 🎧 (@BeingKushSharma) April 21, 2020
Oh bhai maro mujhe maro pic.twitter.com/rn0ZKweVvB
Starbucks cup in GOT is nothing as compared to the cooler for Bhisma Pitamaha in #Mahabharat 🙏🏻 pic.twitter.com/2uJUNItnzK
— C O N F U J I T (@SurajitTweet) April 23, 2020
Bhishma Pitamaha using cooler is a proof that #Mahabharata was way ahead of its time. 😂 pic.twitter.com/cNky1qgDTE
— The Beard Guy (@TheBeardestGuy) April 23, 2020
Its so hot that even Bhishma Pitamahah is feeling the heat. What better than an air cooler behind his throne LOL.. #MahabharatOnDDBharti @DDNational @RetroDD pic.twitter.com/cIMEyuf6CX
— Deepankar Sadekar (@Dippy_S) April 23, 2020
हांलाकि, इस दौरान एक शख़्स ने इस सीन की सफ़ाई भी पेश की है. तस्वीर पोस्ट करते हुए एक फ़ैन ने ये क्लियर किया है कि ये कोई कूलर नहीं, बल्कि पिलर की डिज़ाइन है. जो बिल्कुल कूलर की तरह दिख रहा है.
Its a pillar not cooler
— ujjwal bhalla (@UjjwalBhalla) April 23, 2020
“Cooler Behind Bhishma Pitamah in Mahabharat Reminds Netizens of Game of Thrones’ Cup Fiasco “https://t.co/Iyy6b5kwso pic.twitter.com/FlyWSvqp29
इसमें कोई दोराय नहीं है कि महाभारत की टीम ने मॉर्डन ज़माने का एक भी सबूत सीरियल में नहीं छोड़ा है. शायद इसलिये महाभारत के काफ़ी तादाद में प्रशंसक हैं. अफ़वाहों पर मत जाओ. सोच-विचार कर ही किसी बात पर विश्वास करो.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.