GOT हो, रामायण हो या फिर महाभारत ही क्यों न हो, इंटरनेट के इस दौर में लोग सबकुछ काफ़ी ध्यान से देखते हैं. वो इसलिये, क्योंकि पता नहीं कब उन्हें किस सीन में मीम मैटेरियल मिल जाए. 

जैसा कि उन्हें महाभारत देखते वक़्त मिला. दरअसल, सोशल मीडिया पर महाभारत की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस फ़ोटो में भीष्म पितामह के पीछे कूलर रखा हुआ दिखाई दे रहा है. बस फिर क्या था जनता ने पूछ डाला कि द्वापर युग में कूलर? वहीं कुछ लोगों ने इसकी तुलना GOT से भी की है. GOT के एक सीन में भी स्टील फ़्लास्क और कॉफ़ी कप रखा देखा गया था. 

हांलाकि, इस दौरान एक शख़्स ने इस सीन की सफ़ाई भी पेश की है. तस्वीर पोस्ट करते हुए एक फ़ैन ने ये क्लियर किया है कि ये कोई कूलर नहीं, बल्कि पिलर की डिज़ाइन है. जो बिल्कुल कूलर की तरह दिख रहा है. 

इसमें कोई दोराय नहीं है कि महाभारत की टीम ने मॉर्डन ज़माने का एक भी सबूत सीरियल में नहीं छोड़ा है. शायद इसलिये महाभारत के काफ़ी तादाद में प्रशंसक हैं. अफ़वाहों पर मत जाओ. सोच-विचार कर ही किसी बात पर विश्वास करो. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.