Rajinikanth 300 Crore Club Movies: सुपरस्टार रजनीकांत लंबे अरसे के बाद अपनी फ़िल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापस आए हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज़ हुई रजनीकांत की मूवी जेलर दर्शकों का दिल जीत रही है. ये मूवी बॉक्स ऑफ़िस पर दौड़ रही है और इसके आस-पास कोई नहीं दिख रहा है.

इस फ़िल्म में रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ़, तमन्ना भाटिया और मोहनलाल भी हैं. इस मूवी ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं, चलिए जानते हैं क्या है इस मूवी का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन साथ में जानते हैं, रजनीकांत की उन मूवीज़ के बारे में जो बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए किस बॉलीवुड एक्टर को देखकर Rajinikanth ने सीखा था हवा में सिगरेट उछालने का यूनिक स्टाइल

जेलर का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन (Jailer Box Office Collection)

twitter

सबसे पहले जेलर की ही बात कर लेते हैं. ये मूवी 400 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली तमिल मूवीज़ की लिस्ट में शामिल हो गई है. इसने अब तक पूरी दुनिया में क़रीब 470 करोड़ रुपये की कमाई की है. अभी भी ये रुकने का नाम नहीं ले रही है. बहुत जल्द ही ये 500 करोड़ क्लब में शामिल होगी.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कभी रजनीकांत से ज़्यादा फ़ीस पाती थी ये एक्ट्रेस, सबके दिलों पर किया था राज

रोबोट (Robot)

enthiran box office collection
Upperstall

2010 में रिलीज़ हुई इस मूवी में थलाइवा रजनीकांत एक साइंटिस्ट और रोबोट के दोहरे किरदार में दिखाई दिए थे. इसमें ऐश्वर्या राय भी उनके साथ थीं. इसने क़रीब 320 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इसे Enthiran के नाम से भी जाना जाता है. 

कबाली (Kabali)

kabali rajinikanth
Deccan

रजनीकांत की ये सुपरहिट मूवी 2016 में आई थी. इसमें वो एक गैंगस्टर के रोल में दिखे थे. इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

2.0

2.0 movie
QuirkyByte

इसे ‘रोबोट पार्ट-2’ के नाम से भी जानते हैं. इसमें अक्षय कुमार ने विलेन का रोल प्ले किया था. इसमें रजनीकांत का सामना AI से हुआ था. फ़िल्म ने पूरी दुनिया में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

इन्हें टाइम मिलते ही देख डालना.