Javed Akhtar Wrote A Popular Song In 9 Minutes: जावेद अख़्तर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने लिखे हैं. जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. उनके आइकोनिक गानों की लिस्ट कभी न ख़त्म होने वाली है. 1982 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘साथ-साथ’ में एक गाना बहुत पॉपुलर हुआ, एक ऐसा गाना जो आज भी लोगों के ज़ुबान पर है. जिसके बोल जावेद अख़्तर ने नशे की हालत में केवल 9 मिनट में लिखे थे. यक़ीन नहीं? चलिए इस आर्टिक्ल के माध्यम से बताते हैं आपको उस गाने का नाम और उससे जुड़ा क़िस्सा-

ये भी पढ़ें: जावेद अख़्तर ने बताया, क्यों नहीं है बॉलीवुड सेलेब्रिटी के पास नेताओं पर सवाल करने की आज़ादी?

आइए बताते हैं कौनसे पॉपुलर गाने को गीतकार जावेद अख़्तर ने 9 मिनट में लिख डाला ( Javed Akhtar Wrote A Bollywood Song in 9 Minutes)

कोलकाता में हुए FICCI इवेंट में जावेद अख़्तर ने बताया कि उन्होंने एक बहुत ही पॉपुलर गाने को मात्र 9 मिनट में लिख डाला था. हर गाने से जुड़ा कोई न कोई क़िस्सा होता है और इस गाने के पीछे भी एक कहानी थी, जिसे सुनकर पब्लिक हैरान हो गई थी.

इवेंट में उन्होंने बताया, “मैंने 10 मिनट से कम समय में गाने लिखे हैं. सिलसिला के बाद, यश चोपड़ा का चौथा असिस्टेंट मेरे पास आया और उसने रिक्वेस्ट की कि मैं उनकी फ़िल्म के लिए गाना लिखूं. बेशक़, उसके पास मुझे देने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन मैं तब भी मान गया.

मैंने गीत लिखे, लेकिन मैं फ़्री में काम कर रहा था, तो एक गाना अधूरा रह गया. वो बेचारा रोज़ शाम को आता और गाना मुझसे मांगता था, और उन दिनों मैं पीता था”.

डेडलाइन के आख़िरी दिन तक गाना नहीं लिखा था

जावेद अख़्तर काम को इतना ज़्यादा टालने लगे कि डेडलाइन पास आ चुकी थी और वो असिस्टेंट बेचारा रोज़ उनके पास आने लगा था. उन्होंने बताया, “उसी शाम, हमे पीते और गपशप करते रात के 2 बज गए थे. हमने फ़ैसला किया कि हम कल गाना किसी भी हाल में ख़त्म करेंगे. मैं फ़िर से देर करता रहा और एक दिन उस बेचारे ने मुझसे फ़िर से पूछा. ये आधी रात का समय था, 8 या 9 पेग के बाद, मैंने कागज़ का एक टुकड़ा और एक पेन मांगा, और इस गाने को ख़त्म करने का फ़ैसला किया.

मुझे पक्का पता है कि मैंने वो गाना 9 मिनट में लिखा था, इसका कारण ये है कि उसे आख़िरी ट्रेन पकड़नी थी, मैंने उसे 9 मिनट में ख़त्म कर दिया और उसे दे दिया. जगजीत सिंह ने उस गाने को गाया था, वो था ‘तुम को देखा तो ये ख्याल आया”.

इस गाने के बोल सच में बहुत ख़ूबसूरत है.