कभी-कभी हम करना कुछ चाहते हैं, पर होता कुछ और है. हांलाकि, जो होता है वो भी अच्छे के लिये होता है. जैसे कि अभिनेता जितेंद्र कुमार के साथ हुआ.
दरअसल, कोरोना वायरस के डर से जितेंद्र कुमार हेयरकट के लिये सैलून जाने से डर रहे थे. इसलिये उन्होंने कैंची लेकर ख़ुद ही हेयरकट करने का सोचा. पर जैसा सोचा था वैसे नहीं हुआ और हेयरकट ग़लत हो गया.
ये तस्वीर देख सकते हैं:
सेल्फ़ हेयरकट ग़लत हो सकता है, पर ख़राब नहीं, जैसे जीतू जी का नया अवतार लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है. हो सकता है कि आपको भी देख कर क्रश हो गया हो. जैसा कि बाक़ी लोगों को हुआ. जीतू जी का ये लुक पहले से बेहतर है और ये बात बिना दो बार सोचे बोल जा सकती है.
क्यों आप क्या कहते हैं?
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.