हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्में बन चुकी हैं, लेकिन आज हम जिस फ़िल्म का ज़िक्र करने जा रहे हैं उसने वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई दूसरी फ़िल्म नहीं कर पाई. बात साल 2000 के जनवरी महीने की है. दुनिया 21वीं सदी में प्रवेश कर चुकी थी. नई सदी में लोगों को तारीख़ के आख़िर में 2000 लिखना थोड़ा अटपटा लग रहा था, लेकिन साथ ही ये हमें एक नया एहसास भी करा रहा था. कुछ ऐसा ही नया एहसास हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को भी हो रहा था. ये वही साल था जो हिंदी सिनेमा के लिए बेहद ख़ास रहा.
ये भी पढ़िए: जानिए ‘शाहरुख़’ से लेकर ‘सलमान’ तक, इन 10 बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड की सैलरी कितनी है
14 जनवरी, 2000 को सिनेमाघरों में बॉलीवुड की एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, जो युवाओं को बेहद पसंद आई. इस फ़िल्म से बॉलीवुड में दो युवा कलाकरों ने डेब्यू किया था. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही और ये दोनों कलाकार रातों-रात सुपरस्टार बन गये. नई सदी की शुरुआत में ही बॉलीवुड को एक सितारा मिल गया, जिसे फ़िल्म समीक्षकों ने तभी लंबी रेस का घड़ा करार दे दिया था.
ये फ़िल्म कोई और नहीं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ‘कहो ना प्यार है’ थी. नए कलाकारों को लेकर बनी इस फ़िल्म से दर्शकों को ज़्यादा उम्मीद तो नहीं थी, लेकिन फ़िल्म ने धमाकेदार ओपनिंग कर हर किसी को चौंका दिया था. रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म के गाने और ऋतिक रोशन के डांस मूव युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहे थे. ऐसे में युवाओं ने इस फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया. देशभर के सिनेमाघरों में फ़िल्म के शो हाउसफ़ुल जा रहे थे. इस दौरान दर्शकों को कई हफ़्तों तक टिकट भी नहीं मिल पाई थीं.
ये भी पढ़ें- ‘कहो ना प्यार है’ में ऋतिक का छोटा भाई तो याद ही होगा आपको! अब हैंडसम डूड बन गया है वो बच्चा
आज से 23 साल पहले युवाओं के बीच इस फ़िल्म को लेकर जो क्रेज़ था वो देखने लायक था. सिनेमाघरों के बाहर स्कूल-कॉलेज के युवाओं से लेकर बुज़ुर्गों की भीड़ इस फ़िल्म के प्रति लोगों की दीवानगी ख़ुद-ब-ख़ुद बयां कर रही थी. फ़िल्म के सुपरहिट होने के पीछे कई कारण थे. लेकिन पहला कारण ऋतिक रोशन थे. दरअसल, हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने पहली बार एक ऐसा हीरो देखा जो नए ज़माने के डांस से लेकर एक्शन में माहिर था. इसके अलावा ऋतिक रोशन फ़िल्म में अपने डैशिंग लुक से भारतीय दर्शकों को हॉलीवुड हीरो वाली फील दे रहे थे. इसके संगीत ने फ़िल्म को और भी ख़ूबसूरत बना दिया था.
बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
इस फ़िल्म ने साल 2002 में सबसे अधिक 92 पुरस्कार जीतने वाली फ़ीचर फ़िल्म के तौर पर ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज कराया था. इसके बाद साल 2003 में फ़िल्म ने किसी बॉलीवुड फ़िल्म द्वारा जीते गए सबसे अधिक पुरस्कार के लिए ‘लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ में भी अपना नाम दर्ज कराया था. ऋतिक रोशन अपनी पहली ही फ़िल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीतने वाले बॉलीवुड के एकमात्र अभिनेता बने थे. इसके अलावा निर्देशक के रूप में राकेश रोशन ने इस फ़िल्म के लिए अपना पहला फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार हासिल किया था.
फ़िल्म से जुड़ी अनसुनी बातें
राकेश रोशन ने साल 1998 में जब Kaho Naa… Pyaar Hai की घोषणा की थी तो उस समय फ़िल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल में थे. करीना कपूर ने बतौर एक्ट्रेस फ़िल्म की 10% शूटिंग कंपलीट भी कर ली थी. लेकिन राकेश रोशन और करीना कपूर की मां बबीता के बीच अनबन के बाद करीना को फ़िल्म से निकाल दिया और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फ़िल्म में एंट्री हुई थी.
ये भी पढ़ें- बार-बार कहते हो ‘कहो ना प्यार है’, तो अब फ़िल्म से जुड़े इन 10 बातों के जवाब दे ही दो