शाहरुख़ ख़ान और काजोल बड़े पर्दे की चंद ख़ूबसूरत और पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. ये दोनों जब भी स्क्रीन पर आते हैं, फ़ैंस का प्यार लूट कर ले जाते हैं. रील लाइफ़ की तरह दोनों असल ज़िंदगी में भी बहुत अच्छे दोस्त हैं. काफ़ी समय बाद आज इन दोनों का ज़िक्र इसलिये हो रहा है, क्योंकि काजोल ने शाहरुख़ को लेकर काफ़ी मज़ेदार जवाब दिया है.
इंस्टाग्राम पर ‘Ask Me Anything’ के दौरान काजोल से एक फ़ैन ने पूछा कि ‘अगर आप अजय से नहीं मिलतीं, तो क्या शाहरुख़ से शादी करतीं’? फ़ैन के इस सवाल पर काजोल का जवाब था, ‘क्या उस आदमी को प्रपोज़ नहीं करना चाहिये था’?
इसके बाद काजोल से एक और सवाल पूछा गया, ‘वो ये था कि अजय और शाहरुख़ में बेहतर को-स्टार कौन है’? इस पर काजोल लिखती हैं कि ‘ये हालातों पर निर्भर करता है.’
इस दौरान जब काजोल से उनके और शाहरुख़ के बॉन्ड के बारे में पूछा गया, तो वो कहती हैं कि वो दोनों ज़िंदगीभर के लिये दोस्त हैं. काजोल ने शाहरुख़ को Iconic भी बताया.
काजोल सच में तुस्से बड़े मज़ाकिया हो!
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के बाद ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.