Kamal Haasan Net Worth: कमल हासन को भारतीय सिनेमा के सबसे दमदाम एक्टर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रोल किये हैं और बहुत सी फ़िल्मों में वो बिल्कुल ही अलग अवतार में नज़र आए हैं. फिर वो चाहें चाची 420 में उनका एक औरत का लुक हो या फिर हिंदुस्तानी फ़िल्म में एक क्रांतिकारी का क़िरदार, उन्होंने हर रोल को ग़ज़ब के परफ़ेक्शन के साथ पर्दे पर उतारा था. यही वजह है कि कमल हासन इंडियन सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं और बेहद लग्ज़ीरियस लाइफ़ भी जीते हैं. (Kamal Haasan Movies)
आज हम आपको कमल हासन की लग्ज़ीरियस लाइफ़ से लेकर उनकी कारों और नेट वर्थ तक के बारे में बताएंगे. (Kamal Haasan Net Worth)
करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं कमल हासन
कमल हासन के पास चेन्नई में एक आलीशान घर है. उन्होंने सरकार को जानकारी दी थी कि वो 131 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, जिसमें 17 करोड़ रुपये की कृषि भूमि भी शामिल है.
वहीं, चेन्नई में ही रेज़िडेंशियल सोसाइटी में दो फ़्लैट भी उनके हैं. साउथ इंडिया में इन संपत्तियों की कीमत 19.5 करोड़ रुपये है. चेन्नई में कमल हासन की सभी संपत्तियों की कुल क़ीमत क़रीब 92.5 करोड़ रुपये है. भारत के बाहर लंदन में भी उन्होंने प्रॉपर्टी में 2.5 करोड़ रुपये निवेश कर रखे हैं.
शानदार कारों का कलेक्शन
कमल हासन के पास एक BMW 730LD और एक Lexus Lx 570 है. इन दोनों ही शानदार कारों की संयुक्त क़ीमत क़रीब 3.69 करोड़ रुपये है. (आज हम आपको कमल हासन की लग्ज़ीरियस लाइफ़ से लेकर उनकी कारों और नेट वर्थ तक के बारे में बताएंगे. (Kamal Haasan Car Collection)
कमल हासन की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन एक फ़िल्म के लिए क़रीब 25 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. एक्टर ने सरकार को अपनी अचल संपत्ति 131 करोड़ रुपये बताई थी. वहीं, उनकी नेटवर्थ 177 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. (Kamal Haasan Fees)
ये भी पढ़ें: ‘Queen’ जैसी लाइफ़ जीती हैं Shraddha Kapoor, करोड़ों का घर और महंगी कारें हैं शामिल