Kangana Ranaut Birthday Special: कंगना रनौत, सिनेमाजगत का वो नाम जिन्हें अब किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है. अगर अभिनेत्री कंगना रनौत के फ़िल्मी करियर पर नज़र डाली जाये, तो वो पर्दे पर चलनी वाली किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं रहा है. कंगना का जन्म हिमाचल के एक छोटे से ज़िले मंडी के एक गांव में हुआ था. मंडी से लेकर मुंबई तक कंगना ने एक संघर्षभरा और शानदार सफ़र तय किया.
पिछले कुछ सालों में शानदार अभिनय से सिनेमाप्रेमियों को कई सुपरहिट फ़िल्में दीं और उनके दिलों की क्वीन बन गईं. कंगना बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो कभी कुछ बोलने से नहीं हिचकचाती हैं. उनकी यही अदा उन्हें निडर और ख़ास बनाती है. कंगना रनौत के जन्मदिन के मौक़े पर आज हम फ़ैंस के लिए लाये हैं उनके कुछ दमदार स्टेटमेंट, जो साबित करते हैं कि वो Savage Queen हैं.
ये भी पढ़ें: जयललिता के जीवन से प्रेरित ‘Thalaivi’ का ट्रेलर रिलीज़, कंगना का अभिनय दिल जीत लेगा
1. जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर खुल कर बोली कंगना रनौत
2. कंगना ने नेशनल टेलीविजन पर ऋतिक और उनके रिश्ते को लेकर की खुल कर बात
3. जब ट्विटर पर लोग कर रहे थे अवॉर्ड वापसी की मांग
4. क्वीन कंगना न तो चैलेंज लेने से डरती हैं और न ही देने से
संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आज़ादी है
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2020
मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आज़ादी है ।
मैं आज़ाद हूँ । pic.twitter.com/773n8XDESI
5. कंगना हर मौक़े के लिये अपना जवाब तैयार रखती हैं
Oh!! I see you having an embarrassing meltdown here, hardly making any sense, anyway don’t want to make it worse, I step back, don’t feel bad friend please have hot haldi milk and go to sleep, tomorrow is a new day 🙏 https://t.co/JdaUZgZqSZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
6. ये भी पढ़ो
Pooja ji Kangana is thankful to Vishesh films fr launching her but she wants outsiders to be treated better,She is thankful that her ex broke up with her but she wishes it ws done respectfully,She feels fortunate to fnd success in world run by men but she wishes patriarchy ends🙏 https://t.co/ZZ7VVcRpJZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 9, 2020
7. ऐसा कोई बचा नहीं जिसे कंगना ने जवाब दिया नहीं
8. कंगना को जानने के लिये ये वीडियो ध्यान से सुनना
Kangana Ranaut Exposing Bollywood again. The only Real Queen of Bollywood. Well done. #CBIEnquiryForSushant pic.twitter.com/jGVlD8gYCq
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) June 19, 2020
9. सल्लू भाई की सुल्तान रिजेक्ट करने की वजह भी जान लो
10. ये देखा या नहीं
Idiots who got rats IQ and worms existence are targeting Sadhguru for calling feminine a dimension, not a gender, they will be shocked to know they have Sun and moon,their mother and their father,masculine n feminine both dimensions within them.Fools stop embarrassing yourselves. pic.twitter.com/XrWgeNJABh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 10, 2021
कंगना के ये सभी स्टेटमेंट बताते हैं कि वो आज जहां हैं उसकी वजह उनकी मेहनत, लगन और हिम्मत है. इसलिये वो बिना डरे अपनी बात कहती रहती हैं. वरना बेबाकी से यूं अपनी बात कहना हर किसी के बस की बात नहीं है. हम तो यही चाहेंगे कि कंगना की ये हिम्मत यूं ही बनी रहे और वो सबको प्रेरित करती रहें.
आज जन्मदिन के मौक़े पर कंगना ने अपनी फ़िल्म ‘Thalaivi’ का ट्रेलर रिलीज़ किया है. इसके साथ कल उन्होंने अपने करियर का चौथा नेशनल अवॉर्ड जीता है. इसके लिये उन्हें दिल से बधाई.
Happy Birthday Queen!