कभी-कभी छोटे-छोटे बच्चे इतनी समझदारी वाले बातें कर जाते हैं कि उनके आगे बड़े भी नतमस्तक हो जाते हैं. दरअसल, करणवीर बोहरा ने अपनी बेटियों का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो अपनी बेटी से पूछते हैं कि ये आवाज़ किस चीज़ की है, तो नन्हीं सी बच्ची का जवाब आता है कि अज़ान. इसके बाद वो हाथ जोड़ कर दुआ मांगने लगती है.

We hear the #azaan everyday from my building, when my children heard it the first time they asked us what is it? We said it’s called “azaan” and told the 5 time significance of it….
— Karanvir Bohra (@KVBohra) April 25, 2020
Let’s is all pray for the well-being of the world.#ramzanmubarak🌙 #Ramzan pic.twitter.com/y5heA9iKMr
बोहरा ने इस पोस्ट में ये भी बताया कि वो बिल्डिंग से हर दिन अज़ान सुनते हैं. जब एक दिन उनकी बेटियों ने उसे सुना, तो पूछा कि ये क्या है? इसके बाद करणवीर ने उन्हें समझाया कि इसे अज़ान कहते हैं. ये एक तरह की प्रेयर होती है, जो दिन में पांच बार की जाती है. इसके साथ ही एक्टर ने अपनी बेटियों को रमज़ान की मुबारक़बाद देने के लिये भी कहा.

करणवीर द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो को अबतक 15 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही 3 हज़ार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. बच्चियों के इस वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर भर-भर कर प्यार दे रहे हैं.
This is just awwww ❤❤
— Fatima🌟:AsimSquad (@Fatimakh08) April 25, 2020
Its called as teaching humanity to kids 💖
We all should learn to respect every religion irrespective of the religion we follow 💖#RamadanMubarak to u n family KV
Ramzaan Mubarak to your all family
— Tanveer (shetty bhai) (@tanveer1234568) April 25, 2020
And allah aapki family ko buri nazar aur tamaam bimaari wabah se bachaaye
Aur ok in dono cute girls ko allah sehat aur salamath rakhai
God bless u and ur family
How cute n sweet.
— Uzma (@Uzma40501071) April 25, 2020
Very good going karanvir.
Ur a true indians
Awww this z sooo cute❤️😍
— ✪иαυfαℓ✪ (@9fruitss) April 25, 2020
Oh they are too sweet. 😊❤️
— SophiaQ (@SophiaAQ) April 25, 2020
This is so sweet … love how u have given them such good lessons of life … that is to embrace all religions and pray to the almighty lord … Ramadan Mubarak
— Farha Shaheen (@Farha_Shaheen) April 25, 2020
सच में अगर दुनिया के हर बच्चे को ऐसी परवरिश मिले, तो देश-दुनिया में कभी भी धर्म को लेकर विवाद नहीं होगा.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.