कोरोना वायरस से जूझते लोगों की हर कोई मदद करने के लिए आगे आ रहा है. चाहे वो सरकार हो या अभिनेता. बीते दिनों अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दिए थे. अब बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दिए हैं.
कार्तिक ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने लिखा:
मैंने जो भी कमाया है और जो भी मैं हूं वो भारत के लोगों की वजह से हूूं. मैं 1 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट कर रहा हूं. मैं आप सबसे भी अपील करता हूं जितनी हो सके मदद करें.
It is the absolute need of the hour to rise together as a Nation.
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 30, 2020
Whatever I am, whatever money I’ve earned, is only because of the people of India; and for us I am contributing Rs. 1 crore to the PM-CARES Fund.
I URGE all my fellow Indians also to help as much as possible 🙏🏻 https://t.co/AzTT3lWHtr
आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund’ (PM CARES Fund) में 1 करोड़, फ़िल्ममेकर भूषण कुमार ने 11 करोड़, कपिल शर्मा ने 50 लाख, शिल्पा शेट्टी ने 21 लाख, पंजाबी रैपर बादशाह ने 25 लाख डोनेट किये. इसके अलावा सलमान ख़ान 25 हज़ार दिहाड़ी मज़दूरों की मदद करेंगे.
The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, ‘ I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.’ https://t.co/R9hEin8KF1
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 28, 2020
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.