बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को पिछले फ़िल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. कार्तिक इन दिनों अपनी मच अवेटेड फ़िल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) की शूटिंग में बिजी हैं. फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस बीच कार्तिक आर्यन ने फ़िल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसे देख फ़ैंस की एक्ससाइटमेंट बढ़ा दी है. कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ख़ुलासा किया कि इस फ़िल्म के लिए उन्होंने 8 मिनट का सिंगल-टेक वॉर सीक्वेंस शूट किया है.

ये भी पढ़िए: ‘गणपत’ फ़िल्म में अमिताभ बच्चन का लुक इस पाकिस्तानी बुज़ुर्ग से है मिलता-जुलता, जानिए कौन है ये

https://www.instagram.com/p/CySad13NP9-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fbd4ae14-9468-4773-b5ca-46dd923e7e6a

कार्तिक आर्यन की इस स्पोर्ट्स-ड्रामा फ़िल्म का निर्देशन कबीर ख़ान (Kabir Khan) ने किया है. इस फ़िल्म की कहानी भारतीय सेना के जवान मुरलीकांत पेटकर की ज़िंदगी पर आधारित है. मुरलीकांत ने सन 1970 के कॉमनवेल्थ गेम्स और सन 1972 के जर्मन पैरालंपिक में ‘गोल्ड मेडल’ हासिल किया था. साल 2016 में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस फ़िल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन M.S. Dhoni फ़िल्म की शूटिंग में बिज़ी होने के चलते वो इसे कर नहीं पाये थे.

https://www.instagram.com/p/CvZR-ZJNDf7/

असल ज़िंदगी में कौन थे चंदू चैंपियन

मुरलीकांत पेटकर भारतीय सैनिक थे. वो सन 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में घायल हो गए थे, जिसकी वजह से वो दिव्यांग हो गए थे, लेकिन उन्होंने ज़िंदगी से हार नहीं मानी और तैराकी के साथ-साथ अन्य खेल भी खेलने लगे. मुरलीकांत पैरालंपिक्स में ‘गोल्ड मेडल’ जीतने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने सन 1972 के ‘समर पैरालंपिक्स’ की तैराकी प्रतियोगिता में ‘गोल्ड मेडल’ जीता था. मुरली के दोस्त उन्हें प्यार से चंदू चैंपियन कहते थे. भारतीय सरकार ने साल 2018 में उन्हें ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया था.

desimartini

सुशांत सिंह राजपूत इस फ़िल्म को करना चाहते थे, वो इसकी स्टोरी को लेकर भी काफ़ी एक्साइटेड थे, लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह गया, जिसे अब कार्तिक आर्यन पूरा करेंगे. साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को रिलीज़ होगी. 14 जून वही तारीख है जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत साल 2020 में अपने घर में मृत पाए गए थे.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? हिंदी सिनेमा की वो बेहतरीन जोड़ी, जिसने साथ में की हैं सबसे ज़्यादा 40 फ़िल्में