Katrina Kaif Viral Scene From Tiger 3 Trailer: सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ़ की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का ट्रेलर आ चुका है. YRF की इस स्पाई मूवी का ट्रेलर दर्शकों को काफ़ी भा रहा है. 

Tiger 3 Trailer
twitter

ट्रेलर में एक बार फिर से ज़ोया और टाइगर देश के दुश्मनों से लड़ते दिख रहे हैं. सलमान ख़ान (Salman Khan) के साथ ही कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) ने भी इस मूवी कमाल के एक्शन सीन्स किए हैं. फ़िल्म के ट्रेलर में इसकी झलक दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल से पूछा गया कैटरीना से तलाक़ के बारे में सवाल, उनका जवाब प्यार का मतलब समझा देगा

टॉवल में फ़ाइट करती दिखीं कैटरीना

Katrina Kaif Fighting In Tiger 3 Trailer
twitter

इस ट्रेलर में एक सीन ऐसा भी है जिसे देख लोग हैरान रह गए. ये सीन है कैटरीना कैफ़ का. वो इस सीन में टॉवल पहने एक्शन सीन करती दिख रही हैं. टॉवल से ही दुश्मन को धूल चाटती दिख रही हैं यहां कैटरीना. 

ये भी पढ़ें: जब Katrina की डिमांड सुन उड़े कंजूस Vicky Kaushal के होश, ख़्वाहिश पूरा करने से किया साफ़ इंकार

Katrina Kaif Fighting In A Towel In Tiger 3 Trailer
twitter

कैटरीना का ये एक्शन सीन अब सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (ट्विटर) पर वायरल हो रहा है. कुछ इसे फ़नी तो कुछ वाहियात बता रहे हैं. आप भी देखिए कैटरीना के इस एक्शन सीन पर लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं…

‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसमें इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) विलेन का किरदार निभाते दिखाई देंगे. फ़िल्म 12 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. इसके बाद कैटरीना कैफ़ की एक और फ़िल्म आएगी. इसका नाम है ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas).

इस फ़िल्म में वो साउथ इंडियन स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के अपोजिट दिखाई देंगी. ये दिसंबर में रिलीज़ हो सकती है. श्रीराम राघवन इसके डायरेक्टर हैं.