Kaun Banega Crorepati Can You Answer This Question : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को जनता का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इसका 15वां सीज़न सोनी टीवी पर एयर किया जा रहा है. इसे वो शो कहा जाता है, जो लोगों के सपनों को अपनी नॉलेज के दम से हक़ीकत में तब्दील करता है. इस शो में ऐसा कई बार हुआ है, जब रामायण और महाभारत से जुड़े सवाल कंटेस्टेंट से पूछे गए हैं. इनमें से कुछ सवाल ऐसे होते हैं, जिन्हें सुनकर ही ज्ञानी से ज्ञानी व्यक्ति भी गच्चा खा जाता है.
ये भी पढ़ें: KBC के इतिहास का वो सबसे महंगा सवाल, जिसका जवाब देकर भाईयों की इस जोड़ी ने जीते 7 करोड़ रुपये
इसके 12वें सीज़न में भी कुछ ऐसा ही देखा गया था. इस दौरान बिहार (Bihar) के पटना (Patna) से आईं कंटेस्टेंट सीमा कुमारी (Seema Kumari) हॉट सीट पर बैठी थीं. वो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं और उन्होंने शो क्विट कर दिया था. ये सवाल 12 लाख 50 हज़ार का था और वो शो से 6 लाख 40 हज़ार रुपए जीत कर गई थीं.
सवाल था वाल्मिकि रामायण के अनुसार, अपहरण के समय सीताजी ने किस रंग का वस्त्र पहना था और हनुमान जी ने भी उन्हें अशोक वाटिका में उसी रंग के वस्त्र पहने हुए देखा था?
ऑप्शन थे-
A: लाल
B. पीला
C. गुलाबी
D. नीला
इसका सही जवाब था ऑप्शन B पीला. लेकिन सीमा अपने जवाब को लेकर श्योर नहीं थीं, इसलिए उन्होंने शो को क्विट करने का फ़ैसला किया था.
कौन हैं सीमा कुमारी?
सीमा ने शो में बताया कि उनके पति ने बच्चों की देखभाल करने के लिए अपनी जॉब छोड़ दी थी. उनके पति ने ये फ़ैसला इसलिए लिया ताकि वो रक्षा मंत्रालय में अपने सीनियर ऑडिटर की नौकरी जारी रख सकें. सीमा के मुताबिक़ उन्होंने बतौर टैक्स असिस्टेंट के पद पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ज्वाइन किया था. इसके बाद वो अपनी फ़ैमिली के साथ जलगांव शिफ्ट हुई और रेंट के घर पर रहने लगीं. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने रक्षा मंत्रालय में सीनियर ऑडिटर की पोज़ीशन ज्वाइन की.
ये भी पढ़ें: KBC 15: मैकेनिक का बेटा KBC में बना करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने गिफ़्ट की अपनी जैकेट
पति को 2004 में हो गया था डायबिटीज़
सीमा के पति को साल 2004 में डायबिटीज़ हो गया था. वो पिछले 13 सालों से इन्सुलिन इंजेक्शन ले रहे हैं और कई बाहर की जॉब्स के लिए फ़िट नहीं हैं. सीमा ने अपने पति से काम ना करने और बच्चों की देखभाल करने के लिए कहा. जिसके बाद से वो घर पर बच्चों की देखभाल करते हैं और सीमा काम पर जाती हैं.