KBC-15 Fastest Finger First Question: सोनी टीवी के फ़ेमस टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीज़न जारी है. अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते हैं. इसमें कई इंटरेस्टिंग राउंड होते हैं, जिनमें से एक फ़ास्टेस्ट फ़िंगर फ़र्स्ट .
इसे पार करने के बाद ही चुने हुए कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. इसमें जो भी प्रतियोगी सही जवाब देता है वही आगे बढ़ता है. कल के एपिसोड में भी इसका एक सवाल पूछा गया.
ये भी पढ़ें: KBC: अमिताभ ने कंटेस्टेंट से पूछा भगवान शिव से जुड़ा सवाल, दिमाग़ वाले ही दे पाएंगे जवाब
सवाल बहुत ही मुश्किल था. 9 कंटेस्टेंट फ़ास्टेस्ट फ़िंगर फ़र्स्ट (Fastest Finger First) खेल रहे थे उनमें से 8 तो सवाल में ही उलझे रह गए. बस एक कंटेस्टेंट ने ही सही जवाब दिया. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जो सवाल पूछा था वो है:
इन स्थानों के नाम द्वारा दर्शाए गए संख्या के संदर्भ में इनको एक बढ़ते क्रम में लगाएं. ऑप्शन थे:
A- छत्तीसगढ़
B- पंजाब
C- लक्षद्वीप
D- उनाकोटी.
इस सवाल का सही जवाब और सही क्रम ये है: B. पंजाब A. छत्तीसगढ़ C. लक्षद्वीप D. उनाकोटी.
ये भी पढ़ें: KBC में 12 साल का बच्चा नहीं दे पाया ‘महाभारत’ से जुड़े 1 करोड़ के इस प्रश्न का जवाब, क्या आपको पता है?
इन्होंने दिया सही जवाब
इस कठिन सवाला का सही जवाब सिर्फ़ विश्वनाथ आत्माराम कोली ने दिय. ये मुंबई के रहने वाले हैं. इन्होंने 10.37 सेकंड्स में जवाब दिया. बाकी 8 कंटेस्टेंट सही जवाब ही नहीं दे पाए. हॉट सीट तक पहुंचने वाले विश्वनाथ आत्माराम कोली मछवारे हैं. उनके पास ख़ुद की बोट यानी नाव है. वो समुद्र से मछलियां पकड़ते हैं और बाज़ार में उन्हें बेचते हैं. ये उनका पारिवारिक बिज़नेस है.
क्रिकेट लवर है ये कंटेस्टेंट
विश्वनाथ ने अमिताभ को बताया कि वो क्रिकेट लवर हैं. उन्होंने बताया कि मड में उनके दोस्त कोलिवाड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट खेलते हैं. वहां ग्राउंड नहीं है, इसलिए वो बीच यानी समुद्र किनारे ही खेलते हैं. कल रात का खेल ख़त्म होने तक विश्वनाथ 8 सवालों का जवाब देकर 80 हज़ार रुपये जीत चुके हैं. आज के एपिसोड में वो इससे आगे खेलते दिखाई देंगे.