History Question in Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी के मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) पिछले 23 सालों से दर्शकों का फ़ेवरेट बना हुआ है. इन दिनों KBC का 15वां सीजन चल रहा है और अब तक कई कंटेस्टेंट करोड़ों की ईनामी राशि जीत भी चुके हैं. इनमें से दो कंटेस्टेंट जसकरन और जसनिल 7 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचकर गेम क्विट कर दिया और 1 करोड़ रुपये के साथ घर लौटे. केबीसी का आख़िरी सवाल इतना मुश्किल होता है कि आज तक कुछ ही कंटेस्टेंट इसका सही जवाब दे पाये हैं.

ये भी पढ़िए: अगर ख़ुद को क्रिकेट का कीड़ा समझते हो तो KBC में पूछे गए इस ‘7 करोड़ी’ सवाल का जवाब बताइये

livemint

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में हिस्ट्री, ज्योग्राफी, मैथ्स, साइंस, एंटरटेनमेंट, खेल समेत कई विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इस दौरान इंडियन हिस्ट्री ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड हिस्ट्री से जुड़े सवाल भी पूछा जाता है. अमिताभ बच्चन ने KBC के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से वर्ल्ड हिस्ट्री से जुड़ा 12.50 लाख रुपये का एक कठिन सवाल पूछा था, जिसका जवाब दिए बिना ही कंटेस्टेंट ने हथियार डाल दिए.

प्रश्न क्या थाअंटार्कटिका में स्थित सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है?

A- माउंट ऐलिज़ाबेथ
B- माउंट कप्लान
C- विंसन मैसिफ़
D- डोम ए

इस सवाल का सही जवाब है:- C- विंसन मैसिफ़.

kbcliv

कहां है Vinson Massif?

अंटार्कटिका के एल्सवर्थ पर्वत की सेंटिनल रेंज में स्थित विंसन मैसिफ़ (Vinson Massif) एक बड़ा पर्वत समूह है जो 21 किमी लंबा और 13 किमी चौड़ा है. ये अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 4,892 मीटर (16,050 फ़ीट) है. विंसन मैसिफ़ की खोज जनवरी 1958 में अमेरिकी नौसेना के विमान द्वारा की गई थी. विंसन मैसिफ़ पर पहली बार 1966 में निकोलस क्लिंच के नेतृत्व में एक अमेरिकी टीम ने चढ़ाई की थी.

adventureconsultants

ये भी पढ़िए: KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें