KGF Star Yash Net Worth: साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग फ़िल्म ‘KGF 2’ का फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यश पहले केवल ‘कन्नड़ सिनेमा’ तक ही सीमित थे. लेकिन साल 2018 में ‘KGF पार्ट 1’ ने बॉक्स-ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई करके उन्हें ‘नेशनल हीरो’ बना दिया था. आज वो साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में ‘रॉकस्टार यश’ के नाम से मशहूर हैं. यश अपने 14 साल के करियर में अब तक 20 फ़िल्में कर चुके हैं, जिनमें से 11 फ़िल्में हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही हैं. बाकी फ़िल्में ऐवरेज रहीं. यश की केवल 3 फ़िल्में ही फ़्लॉप रही हैं.
ये भी पढ़ें: KGF Star Cast Fees: यश से लेकर संजय दत्त तक, ‘KGF 2’ स्टार्स की फ़ीस जानकर उड़ जायेंगे होश
असल ज़िंदगी में कौन हैं यश?
सुपरस्टार यश (Superstar Yash) का जन्म 8 जनवरी, 1986 को कर्नाटक के बूवनहल्ली गांव में हुआ था. उनका असली नाम नवीन कुमार गौडा है. यश के पिता का नाम अरुण कुमार है जो ‘कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम’ में बस ड्राइवर हैं. यश का बचपन मैसूर में बीता है, यहीं पर उन्होंने ‘महाजन एजुकेशन सोसाइटी’ में अपना प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी) किया. पढ़ाई खत्म करने के बाद वो प्रसिद्ध नाटककार बी.वी. कारंथ की ‘बेनाका नाटक मंडली’ में शामिल हो गये.
एक्टिंग करियर की शुरुआत
KGF Star Yash ने साल 2004 कन्नड़ टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने ‘Uttarayana’, ‘Silli Lalli’, ‘Shiva’ और ‘Preethi Illada Mele’ सीरियल्स में भी काम किया. यश ने साल 2007 में कन्नड़ फ़िल्म ‘Jambada Hudugi’ से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा. हालांकि, इस फ़िल्म में उनका सेकंड लीड रोल था. इसके बाद यश ने साल 2008 में कन्नड़ फ़िल्म ‘Moggina Manasu’ में लीड रोल निभाया. ये फ़िल्म सुपरहिट रही. इसके अलावा वो ‘मोडलासाला’, ‘किरतका’, ‘लकी’, ‘ड्रामा’, ‘गुगली’, ‘राजा हुली’, ‘गजकेसरी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज रामचारी’ और ‘मास्टरपीस’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में भी नज़र आये.
एक्ट्रेस राधिका पंडित से की लव मैरिज
KGF Star Yash ने साल 2016 में एक्ट्रेस राधिका पंडित से लव मैरिज की थी. इन दोनों की मुलाकात ‘नंदा गोकुल’ नामक कन्नड़ टीवी सीरियल के दौरान हुई थी. पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. इसके बाद इस कपल ने गोवा में गुपचुप सगाई फिर बाद में बेंगलुरु में शादी कर ली. दिलचस्प बात ये कि यश ने अपनी शादी के रिसेप्शन में कर्नाटक की पूरी जनता को इन्वाइट किया था. इस स्टार कपल के 2 बच्चे हैं.
आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
सुपरस्टार यश (Superstar Yash) आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उनके पिता अरुण कुमार आज भी बस ड्राइवर हैं. वो अपने प्रोफ़ेशन को छोड़ना नहीं चाहते क्योंकि इसी काम की वजह से आज उनका बेटा इतना बड़ा एक्टर बन पाया है. यश बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया. आज उनके पास बंगला, गाड़ी समेत करोड़ों की संपत्ति है.
बेंगलुरु में है करोड़ों का घर
यश (Yash) ने KGF हिट होने के बाद बेंगलुरु में बेहद एक आलीशान अपार्टमेंट ख़रीदी था. ये अपार्टमेंट बेंगलुरु की पॉश कॉलोनी प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में स्थित ‘विंडसर मैनॉर’ में मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सुपरस्टार यश के इस लग्ज़री अपार्टमेंट की क़ीमत तक़रीबन 6 करोड़ रुपये है. ये अपार्टमेंट अपने यूनीक डिज़ाइन की वजह कई बार सुर्ख़ियों में आ चुका है.
KGF Star Yash अपने 14 साल के फ़िल्मी करियर में अब तक 20 फ़िल्मों में काम किया है. यश ने साल 2018 में KGF के लिए 6 करोड़ रुपये की फ़ीस ली थी, लेकिन KGF 2 के लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपये की भारी भरकम फ़ीस ली है. यश KGF 2 के बाद प्रति फ़िल्म 20 से 25 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज करने लगे हैं. वर्तमान में उनकी नेट वर्थ 40 करोड़ रुपये के क़रीब है.
KGF Star Yash
विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई
यश (Yash) फ़िल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी अच्छी ख़ासी कमाई कर लेते हैं. वो विज्ञापनों के लिए सबसे अधिक चार्ज करने वाले साउथ एक्टर्स में शुमार हैं. वर्तमान में वो ‘Lancome Face Wash’, ‘Mene & Moy Face Wash’, ‘Gucci Rush Perfume’, ‘Makari Classic Night Treatment Skin Cream’, ‘Comfy Mate Beard Shampoo’ और ‘Coconut Hair Oil’ के विज्ञापनों में नज़र आते हैं.
यश के पास हैं करोड़ों की लग्ज़री Cars
साउथ सिनेमा के ‘रॉकस्टार’ यश को लग्ज़री गाड़ियों का भी काफ़ी शौक है. वर्तमान में उनके पास Mercedes Benz DLS (85 लाख रुपये), Audi Q 7 (80 लाख रुपये), Range Rover (80 लाख रुपये), Mercedes Benz GLC (78 लाख रुपये), BMW 520D (70 लाख रुपये), Range Rover Evoque (70 लाख रुपये) और Pajero Sport (40 लाख रुपये) है.
ये भी पढ़ें: 20 साल पहले टीवी के सबसे बड़े स्टार हुआ करते थे अमन वर्मा, जानिए वो अब कहां हैं
यश-राधिका ने साल 2017 में मिलकर ‘यश मार्ग फ़ाउंडेशन’ की शुरुआत की थी. ये संस्था ज़रूरतमंद लोगों की मदद करती है. बता दें कि कर्नाटक के सूखाग्रस्त कोप्पाल ज़िले में यश ने इसी संस्था के तहत 4 करोड़ रुपये लगाकर झीलें बनाई हैं ताकि लोगों को पीने का साफ़ पानी मिल सके.