ख़तरों के खिलाड़ी शो इन दिनों लोगों के बीच में काफ़ी लोकप्रिय हो गया है. बड़े-बड़े स्टार इसका हिस्सा बन रहे हैं. ऐसा ही एक और शो है जिसमें भी एडवेंचर होते हैं और वो है Bear Grylls’ Into The Wild’. अगर इन दोनों शो को मिला दिया जाए तो ये कहना ग़लत नहीं होगा कि कुछ कमाल का ही शो बनकर तैयार होगा. 

iwmbuzz

एक बात सोचने वाली है कि अगर ये शो होगा तो इनमें हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट कौन होंगे? इसी को मद्देनज़र रखते हुए ख़तरों के खिलाड़ी के कुछ विनर्स की लिस्ट लाए हैं, जो इस शो के साथ पूरी तरह से न्याय करेंगे और धमाल मचाएंगे.

theweek

1. अनुष्का मनचंदा 

hotfridaytalks

अनुष्का 2009 में आए सीज़न 2 की विजेता थीं. वो अब तक सबसे बेहतरीन प्रतिभागयों में से एक हैं. उन्होंने चुनौतियों का सामना डटकर किया. वो अपने व्यक्तित्व से ही नहीं बल्कि साहस से भी ग्रिल्स को प्रभावित कर सकती हैं.

2. शब्बीर आहलुवालिया

imdb

सीज़न 3 के विजेता शब्बीर ने भी ख़ुद को एक बेहतर दावेदार साबित किया था. अंडरवॉटर स्टंट हो या ऊंचाई वाला कोई स्टंट उन्होंने सभी को पूरे साहस से किया. शब्बीर भी ग्रिल्स के साथ कुछ करिश्माई करने का साहस रखते हैं.

3. सिद्धार्थ शुक्ला

thelegitimatenews

सिद्धार्थ ने सीज़न 7 में चैंपियन की ट्रॉफ़ी अपने नाम की और अपने बेहतरीन अंदाज़ से लोगों का दिल जीता. चोटों और चुनौतीपूर्ण स्टंट के बावजूद, सिद्धार्थ ने कभी हार नहीं मानी. बियर ग्रिल्स के साथ उनकी जोड़ी धमाकेदार लगेगी.

4. पुनीत जे पाठक

sabrasradio

सीजन 9 के विजेता कोरियोग्राफ़र पुनीत जे पाठक ने डांस से ही नहीं अपने ख़तरों से भी लोगों को चौंकाया. पुनीत ने हर तरह की चुनौती के साथ मानसिक दृढ़ता, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन किया था. वो ग्रिल्स के साथ भी कुछ चौकांने वाला ही करेंगे. 

5. करिश्मा तन्ना

youandi

सीज़न 10 की विजेता करिश्मा ने कहा था कि वो इस शो में सिर्फ़ अपनी मां की वजह से आई थीं. इन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन कर अपनी मां का ही नहीं, बल्कि फ़ैंस का भी दिल जीत लिया. करिश्मा भी इस शो में करिश्मा करने में पीछे नहीं रहेंगी.

6. निया शर्मा

timesnownews

ख़तरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया के पहले सीज़न की पहली विजेता बनीं हैं निया शर्मा. निया के लुक्स जितने ख़तरनाक हैं उनका ख़तरों से लड़ने का तरीक़ा उससे भी ज़्यादा ख़तरनाक है. निया ने अपने क्रीपी-क्रॉली और ऊंचाई के डर को हरा दिया है और वो ग्रिल्स के साथ जंगल की इस दुनिया में धमाल ही करेंगी. 

आपको बता दें, Bear Grylls’ Into The Wild’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिनेता, रजनीकांत, अक्षय कुमार हिस्सा बन चुके हैं.   

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.