साल 2002 में यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले आई मूवी ‘मेरे यार की शादी है’ (Mere Yaar Ki Shaadi Hai) भला किसको याद नहीं होगी? इस मूवी से एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी (Tulip Joshi) ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें इस फ़िल्म के बाद कई ऑफ़र्स आए, लेकिन उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला, जो ‘मेरे यार की शादी’ ने उन्हें दिया. करियर ज़्यादा ना चलने की वजह से वो फ़िल्मी पर्दे से ग़ायब हो गईं.

prime video

ये भी पढ़ें: 1994 के TV शो की चंद्रकांता याद है? जानिए आजकल कहां और क्या कर रही हैं शिखा स्वरूप

आइए आपको बताते हैं कि ग्लैमर की दुनिया छोड़ कर ट्यूलिप जोशी अब कहां हैं और क्या कर रही हैं.

ट्यूलिप की शुरुआती ज़िन्दगी

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्यूलिप का जन्म मुंबई के हिंदू गुजराती पिता और क्रिश्चियन अरमानी मां के घर हुआ था. उन्होंने स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ में हिस्सा लिया और उसमें एक्सेल भी किया. उन्होंने मिथिबाई कॉलेज से पढ़ाई और ग्रेजुएशन किया. ट्यूलिप का एंटरटेनमेंट की दुनिया में सफ़र तब शुरू हुआ, जब उन्होंने साल 2000 में फ़ेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट (Femina Miss India Contest) में भाग लिया. वो फ़ाइनल लिस्ट में तो नहीं आ पाईं, लेकिन उनके चार्मिंग लुक्स को इस समय नोटिस कर लिया गया. इसके चलते उन्होंने कई टीवी कमर्शियल जैसे पेप्सी, स्मिर्नोफ़, सियाराम्स, पोंड्स, BPL और कोका-कोला के लिए साइन अप किया. वो नुसरत फ़तेह अली ख़ान के लिए वीडियो ट्रिब्यूट में भी नज़र आई थीं.

amar ujala

ऐसे मिला ‘मेरे यार की शादी है’ में अंजलि का रोल

ट्यूलिप की ज़िन्दगी में एक दिलचस्प बदलाव तब आया, जब वो यश चोपड़ा के बेटे आदित्य की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुईं. उस समय, उन पर ध्यान दिया गया और उन्हें ‘मेरे यार की शादी है’ में एक रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया. ट्यूलिप तुरंत सहमत हो गईं, लेकिन उन्होंने हिंदी में अपने उच्चारण पर काम किया, क्योंकि वो उस भाषा में पारंगत नहीं थीं. उन्होंने भाषा सीखने के लिए फ़िरोज़ खान (Firoz Khan) के स्टूडियो में एडमिशन लिया. इस समय, उनका नाम भी बदल दिया गया क्योंकि फ़िल्ममेकर्स को लगा कि दर्शक ट्यूलिप जैसे नाम से जुड़ नहीं पाएंगे. ‘मेरे यार की शादी है’ के लिए उनका नाम बदलकर संजना रखा गया. उनके सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर निराशाजनक रही.

meethk

कहां हैं ट्यूलिप जोशी?

कप्तान विनोद नायर के साथ चार साल की लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद ट्यूलिप जोशी ने सेटल होने का फ़ैसला किया. विनोद नायर भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट की 19वीं बटालियन में 6 साल तक CO रहे. मौजूदा समय में वो अपनी ज़िन्दगी का सबसे ख़ुशहाल फेज़ एन्जॉय कर रही हैं. दोनों पति-पति किमाया नाम के मैनेजमेंट फर्म के मालिक हैं. उनके मैनेजमेंट की सक्सेस का इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसका सालाना टर्नओवर 700 करोड़ रुपए के क़रीब है. कंपनी मैनेज करने के अलावा, वो अपना ज़्यादातर टाइम मेडिटेशन करने में बिताती हैं. इसके अलावा अब ट्यूलिप जोशी वेदिक एस्ट्रोलॉजर यानी ज्योतिष हैं और अपनी वेबसाइट भी चलाती हैं, जहां वो लोगों को ज्योतिष संबंधी बातें बताती हैं और सलाह देती हैं.

news18

ये भी पढ़ें: सीरियल ‘उतरन’ की छोटी इच्छा याद है? देखिए 15 साल बाद कितना बदल चुका है उसका Look