Popular Television Female Characters : भारतीय टेलीविज़न की अगर बात करें, तो इसके शोज़ और सीरियल्स में कंटेंट के मामले में बीते समय के मुक़ाबले काफ़ी बदलाव देखने को मिला है. अब ज़्यादातर डेली सोप्स की स्टोरीलाइन सिर्फ़ घर-परिवार की कहानियों और झगड़ों तक ही सीमित नहीं हैं. अब उनके कंटेंट में प्रोग्रेसिव सोच भी झलकती है. इन शोज़ में कई ऐसी फ़ीमेल कैरेक्टर्स भी हैं, जिनको दर्शकों का ख़ूब प्यार मिलता है.

आइए आपको हम टीवी की उन्हीं फ़ीमेल कैरेक्टर्स के बारे में बता देते हैं, जिन पर ऑडियंस आजकल ख़ूब प्यार लुटा रही है.

1-टीवी शो अनुपमा की ‘अनुपमा’

‘अनुपमा’ (Anupamaa) सबसे पसंदीदा टीवी शो के रूप में अपनी बादशाहत क़ायम रखे हुए है. इस सीरियल को वैश्विक स्तर पर भी पहचान मिली है. जैसा कि हम जानते हैं कि इस सीरियल से ‘अनुपमा’ का कैरेक्टर निभा रही रुपाली गांगुली का स्टारडम भी एक नए लेवल पर पहुंच गया है. उनकी अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के संग केमिस्ट्री को भी दर्शक ख़ूब पसंद करते हैं.

Popular Television Female Characters
herzindagi

ये भी पढ़ें: टीवी सीरियल्स के 10 सीन देखने के बाद, समझ नहीं पाओगे पहले अपना सिर फोड़ें या डायरेक्टर का

2. टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में की ‘साईं जोशी’

आएशा जोशी की टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार’ में की साईं जोशी के क़िरदार में ख़ूब प्यार मिल रहा है. इसकी स्टोरीलाइन कुछ लोगों के लिए अजीब हो सकती है, लेकिन आएशा ने अपने कैरेक्टर के साथ पूरी तरह न्याय किया है. मौजूदा समय में शो में विराट और साईं के बीच के अच्छे मोमेंट्स सुर्ख़ियां बटोर रहे हैं.

oneindia

3. टीवी शो नागिन 6 की ‘प्रार्थना’

तेजस्वी प्रकाश ने ‘नागिन’ फ्रैंचाइज़ी को सबसे सक्सेसफुल सीज़न में से एक दिया है. ये शो एक के बाद एक लगातार बढ़ता जा रहा है. एक नागिन के वायरस से लड़ने से लेकर नागमणि को प्रोटेक्ट करने तक, शो ने बीते समय में काफ़ी अलग-अलग कंटेंट देखा है.

indiatvnews

4. टीवी शो कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’

फ़ैंस शो ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता (श्रद्धा आर्या) को काफ़ी प्यार देते हैं. शो में अब एक लीप आने वाला है और ऑडियंस इस बात से चिंतित है कि शो में अर्जुन और प्रीता की केमिस्ट्री का क्या होगा.

koimoi

5. टीवी शो कथा अनकही की ‘कथा’

टीवी शो ‘कथा अनकही’ अरेबियन नाइट्स का रीमेक है. इसमें अदिति देव शर्मा ‘कथा’ का क़िरदार निभा रही हैं, जो अपने बेटे की ज़िन्दगी बचाने के लिए अपने बॉस के साथ वन नाईट स्टैंड करती हैं. इसमें लीड कैरेक्टर के रूप में अदनान ख़ान भी हैं. दोनों को दर्शक ख़ूब पसंद कर रहे हैं.

msn

ये भी पढ़ें: टीवी सीरियल के वो 10 कमाल के एक्टर्स, जिन्होंने एक भी फ़्लॉप शो नहीं दिया

6. टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘अक्षरा’

जहां एक तरफ़ कुछ लोगों को शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नई ‘अक्षरा’ का कैरेक्टर इमोशनल और बेवकूफ़ी भरा लग रहा है. वहीं, कुछ लोगों का ये कैरेक्टर फ़ेवरेट बन गया है. इस कैरेक्टर को प्रणाली राठौर ने बखूबी निभाया है. उन्होंने इस कैरेक्टर में एक मासूमियत लाई है.

indiaforums

7. टीवी शो इमली की ‘इमली’

इस शो में सुम्बुल तौकीर ख़ान ने इमली की बेहतरीन भूमिका निभाई है. हालांकि, अब शो में लीप आ गया है और अब इमली अथर्व राणा के रूप में मेघा चक्रवर्ती दिखाई दे रही हैं.

tellytadka