Koffee With Karan Season 7: करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण में स्टार्स जमकर मस्ती करते हैं. इनमें कुछ स्टार्स होते हैं, जो Extra-Ordinary मस्ती करते हैं, उनमें हैं रणवीर सिंह. रणवीर सिंह ने पिछले तीन सीज़न में जमकर धमाल मचाया था. इन्होंने Quiz और Rapid Fire Round जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन अफ़सोस जीत नहीं पाए. मगर रणवीर के जवाब Full Of Fire थे. 

gqindia

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: ये रहे पिछले सीज़नस में आलिया भट्ट के Fun और Fire से भरे 9 जवाब

Koffee With Karan Season 7

फ़िलहाल आज यानि 7 जुलाई को Disney+ Hotstar पर पहला एपिसोड आने वाला है, जिसके पहले गेस्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं. शो के पहले एपिसोड का टीज़र आ चुका है और दोनों टीज़र में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. 

दोनों इस एपिसोड में कभी ख़ुशी कभी ग़म का काजोल और फ़रीदा जलाल वाला आइकॉनिक सीन करते भी नज़र आए, जिसमें करण जौहर ने एंट्री मारकर सीन को चार चांद लगा दिए.

आने वाले सीज़न में तो रणवीर धमाल मचा ही रहे हैं वो पुराने सीज़न में भी अपने जवाबों से आग लगा चुके हैं. तो चलिए एक बार इनके Funny Replies पर नज़र डालते हैं.

1. Season 4 (2014) रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर (Ranveer Singh And Arjun Kapoor)

2. Season 5 (2016) रणवीर सिंह और रणबीर कपूर (Ranveer Singh And Ranbir Kapoor)

3. Season 6 (2018) रणवीर सिंह और अक्षय कुमार (Ranveer Singh And Akshay Kumar)

साथ ही आपको ये भी बता दें, Koffee With Karan Season 7 के Presenting Sponsor हैं MyGlamm. ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के लिए यहां पाएं ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स. ‘कॉफ़ी विद करण’ से जुड़ी और अपडेट्स के लिए ScoopWhoop हिंदी के साथ जुड़े रहें.

और हां, My Glamm की तरफ़ से ये FREE Gift पा कर, GLAMM Up Like a Star https://bit.ly/39TetvT

Photos Credit: Hotstar

Designed By: Sawan Kumari