Koffee With Karan Season 7: शो कॉफ़ी विद करण सीज़न 7 के 9वें एपिसोड के गेस्ट कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ़ (Tiger Shroff) हैं. टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फ़िल्म ‘हीरोपंती’ से की थी. हाालंकि, तब टाइगर को सबने सीरियस नहीं लिया था. इनका क्लीन शेव लुक लोगों को पसंद नहीं आया था. दर्शकों ने इन्हें लड़की तक कह दिया था. मगर 8 साल बाद सब कुछ बदल चुका है. आज टाइगर श्रॉफ़ बड़ों से लेकर बच्चों तक रोल मॉडल बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: EP 9 में गेस्ट होंगे कृति और टाइगर, डेटिंग-रिजेक्शन पर हुई बातें
टाइगर ने ये मक़ाम अपनी मेहनत और मार्शल आर्ट से बनाया है. इनकी Fit और Flexible बॉडी के चर्चे चारों-तरफ़ होते हैं. ख़ैर टाइगर के बारे में ये वो बातें हो गईं, जो शायद सबको पता होंगी, लेकिन टाइगर से जुड़े कुछ ऐसे फ़ैक्ट्स (Lesser Known Facts About Tiger Shroff) हैं, जो शायद ही सबको पता हों, तो चलिए Koffee With Karan Season 7 का 9वां एपिसोड आने से पहले टाइगर के बारे में कुछ Unknown Facts जान लेते हैं.
1. टाइगर श्रॉफ़ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ़ है. टाइगर नाम इसलिए पड़ा क्योंकि बचपन में इन्हें काटने की आदत थी, तो सब इन्हें टाइगर कह कर बुलाने लगे.
2. टाइगर 4 साल की उम्र से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं. और अब वो एक ट्रेंड जिमनास्ट, डांसर और मार्शल आर्टिस्ट बन चुके हैं.
3. टाइगर श्रॉफ़ वेजिटेरियन हैं, लेकिन वो कभी-कभी अंडे खा लेते हैं. इनका फ़िटनेस सीक्रेट ये है कि, टाइगर ड्रिंक और स्मोक नहीं करते हैं.
4. टाइगर एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं, इसलिए वो कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे और एक्टिंग को करियर बनाने से पहले वो एक स्पोर्ट पर्सन थे.
5. ‘धूम 3′ के लिए टाइगर ने आमिर ख़ान को बॉडी बनाने में मदद की थी.
6. फ़िल्म हीरोपंती के लिए टाइगर श्रॉफ़ ने लगभग तीन साल तक हरियाणा के नेशनल लेवल के कोच Ziley Mawai से जिमनास्ट की ट्रेनिंग ली थी.
ये भी पढ़ें: KWK-7 Exclusive: कृति सेनन ने बताया SOTY के ऑडिशन में उन्होंने की थी वाहियात एक्टिंग और डांस
7. टाइगर श्रॉफ़ और श्रद्धा कपूर बचपन से बेस्ट फ़्रेंड हैं. दोनों एक स्कूल में एक क्लास में साथ पढ़ते थे. दोनों ने फ़िल्म ‘बाग़ी’ और ‘बाग़ी 3’ में साथ काम किया था.
8. टाइगर श्रॉफ़ को 2009 में आये टेलीविजन शो ‘फ़ौजी‘ में मुख्य भूमिका का ऑफ़र मिला था, लेकिन वो अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से नहीं करना चाहते थे.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो, टाइगर श्रॉफ़ की फ़िल्म ‘गणपत‘ आने वाली है. इसमें कृति सेनन और अमिताभ बच्चन ‘हैं.
शो का 9th एपिसोड Disney+ Hotstar पर बुधवार यानि 31 अगस्त को रात 12 बजे टेलीकास्ट होगा. ट्रेलर यहां देख सकते हैं.
साथ ही आपको ये भी बता दें, Koffee With Karan Season 7 के Presenting Sponsor हैं MyGlamm. ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के लिए यहां पाएं ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स. ‘कॉफ़ी विद करण’ से जुड़ी और अपडेट्स के लिए ScoopWhoop हिंदी के साथ जुड़े रहें.
और हां, My Glamm की तरफ़ से ये FREE Gift पा कर, GLAMM Up Like a Star https://bit.ly/39TetvT