Koffee With Karan Season 7: कॉफ़ी विद करण सीज़न 7 के 9वां एपिसोड आने वाला है, जिसके गेस्ट कृति सेनन (Kriti Sanon) और टाइगर श्रॉफ़ (Tiger Shroff) हैं. ये कृति सेनन का कॉफ़ी डेब्यू है. इस एपिसोड का ट्रेलर आ चुका है और ट्रेलर में कृति अपनी बातों से करण जौहर और टाइगर दोनों की बोलती बंद करती नज़र आ रही हैं. इसके अलावा, भी कृति ने कुछ ऐसा बताया, जो शायद ही पहले कभी बताया होगा.

करण जौहर की फ़िल्म Student of The Year 1 को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं. जैसे 7वें एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया था कि, Naked Body पर पानी डालने वाला सीन उन्होंने करण को देखकर किया था. वैसे ही 9वें एपिसोड में कृति ने भी फ़िल्म से जुड़ा एक क़िस्सा बताया है, कृति ने कहा,

Image Source: Pinkvilla

ये तब की बात जब मैंने मॉडलिंग शुरू ही की थी. SOTY का ऑडिशन मेरा सबसे पहला फ़िल्म ऑडिशन था. तब मुझे ‘बहारा…’ गाने पर डांस और ‘वेक अप सिड’ के कुछ सीन करने के लिए कहा गया था. मैं बिल्कुल नई थी तो मेरा डांस और एक्टिंग दोनों ही भयानक थे. हालांकि, मैं उस वक़्त फ़िल्म के लिए तैयार नहीं थी. इसलिए मेरे मन में फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर कोई भी गिला-शिकवा नहीं है.

शो का 9th एपिसोड Disney+ Hotstar पर बुधवार यानि 31 अगस्त को रात 12 बजे टेलीकास्ट होगा.

साथ ही आपको ये भी बता दें, Koffee With Karan Season 7 के Presenting Sponsor हैं MyGlamm. ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के लिए यहां पाएं ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स. ‘कॉफ़ी विद करण’ से जुड़ी और अपडेट्स के लिए ScoopWhoop हिंदी के साथ जुड़े रहें.

और हां, My Glamm की तरफ़ से ये FREE Gift पा कर, GLAMM Up Like a Star https://bit.ly/39TetvT