Koffee With Karan Season 7: ‘कॉफ़ी विद करण’ सीज़न 7 के तीसरे एपिसोड का प्रोमो आ चुका है. इस बार इस चैट शो में साउथ इंडियन एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) गेस्ट बनकर आ रहे हैं.

इसके प्रोमो में करण जौहर ने अक्षय और समांथा से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिनके जवाब उतने ही मज़ेदार हैं जितने की सवाल. चलिए जानते हैं.

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: EP 2 में सारा-जाह्नवी के वो 10 Moments, जिन्होंने एपिसोड को हिट बनाया 

Koffee With Karan Season 7 

पहले बात करते हैं अक्षय की. आपको 94th Academy Awards का वो वाकया तो याद ही होगा जिसमें Chris Rock ने हॉलीवुड स्टार Will Smith की पत्नी का मज़ाक उड़ाया था. इसके बाद Will Smith ने क्रिस को जोर का तमाचा जड़ दिया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

wikimedia

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: Ep 3 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़, इस बार के गेस्ट हैं Akshay और Samantha 

अब आते हैं Koffee With Karan पर. करण जौहर ने अक्षय कुमार से पूछा कि अगर Chris Rock ट्विंकल खन्ना के बारे में मजाक किया, तो आप क्या करेंगे? इस पर अक्षय कुमार ने कहा कि वो उनके फ़्यूनरल यानी अंतिम संस्कार का ख़र्च उठाएंगे. ये सुनकर करण, समांथा और अक्षय तीनों हंसने लगे. 

बात करते हैं समांथा की. करण जौहर ने उनसे से पूछा कि अगर वो Bachelorette Party देती हैं तो वो बॉलीवुड में से किसे को अपनी पार्टी में डांस करने के लिए चुनेंगी? उन्होंने तपाक से जवाब दिया रणवीर सिंह और उन्होंने फिर से यही नाम दोहराया.

postsen

ये सुनकर अक्षय और करण दोनों हैरान रह गए. वैसे आपको बता दें कि रणवीर सिंह और समांथा रुथ प्रभु दोनों एक साथ एक विज्ञापन में काम कर चुके हैं. Koffee With Karan Season 7 का तीसरा एपिसोड OTT प्लेटफ़ॉर्म Disney+ Hotstar पर शाम 7 बजे 21 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा.    

साथ ही आपको ये भी बता दें, Koffee With Karan Season 7 के Presenting Sponsor हैं MyGlamm. ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के लिए यहां पाएं ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स. ‘कॉफ़ी विद करण’ से जुड़ी और अपडेट्स के लिए ScoopWhoop हिंदी के साथ जुड़े रहें.   

और हां, My Glamm की तरफ़ से ये FREE Gift पा कर, GLAMM Up Like a Star https://bit.ly/39TetvT