इंंडियन सिनेमा में बहुत से लोग आए, मगर कुछ ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करा सके हैं. तस्वीर में नज़र आ रही ये मासूम सी बच्ची ने भी ऐसा ही किया. ये बच्ची हिंदी सिनेमा के इतिहास का वो सितारा हैं जिनके बिना फिल्मों का जिक्र ही अधूरा है. अपने काम की वजह से इन्हें भारत का सर्वोच्च नागिरक सम्मान भारत रत्न तक दिया गया.

अगर आप इस बच्ची को कोई एक्टर समझ रहे हैं तो अंदाज़ा ग़लत है. ये बच्ची कोई एक्टर नहीं, बल्क़ि सिंगर है, जो 28 सितंबर को मध्य प्रदेश, इंदौर में जन्मी थी. साल 1942 में 13 साल की उम्र में पहली बार उन्होंने मराठी फ़िल्म ‘पहली मंगलागौर’ में गाना गाया था.

हिंदी फिल्मों में उन्होंने साल 1947 की फिल्म ‘आपकी सेवा’ से डेब्यू किया. इनका सिंगिंग करियर क़रीब 70 साल का रहा, जिसमें उन्होंने 36 भाषाओं में करीब 50 हज़ार से ज्यादा गाने गाए. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) ने इन्हें ‘स्वर कोकिला’ की उपाधि दी थी.

अब तक तो आप पहचान ही गए होंगे. जी हां, तस्वीर में दिख रही बच्ची और कोई नहीं बल्कि लता मंगेशकर हैं. लता मंगेशकर बचपन की इस फोटो में बहुत प्यारी लग रही हैं.

बता दें, लता मंगेशकर ने आखिरी फिल्मी गाना साल 2006 में रिलीज़ हुई ‘रंग दे बसंती’ में ‘लुका छिपी’ गाया था.

बता दें, साल 2022 में 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! ‘शोले’ में असिस्टेंट डायरेक्टर था ये एक्टर, आज 1 फ़िल्म के लिए लेता है 100 करोड़ की फ़ीस