Lesser Known Facts About Dhanush: ‘कोलावेरी डी’ और ‘रांझणा’ के कुंदन से धनुष को बॉलीवुड में भी पहचान मिल गई थी. वैसे धनुष साउथ के सुपरस्टार हैं, उनकी लोकप्रियता सिर्फ़ बॉलीवुड या टॉलीवुड तक नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैली है. धनुष, हॉलीवुड में भी अपना सिक्का चला चुके हैं. इन्होंने हाल ही में Ryan Gosling, Chris Evans और Ana de Armas जैसे स्टार्स के साथ ‘The Gray Man’ फ़िल्म की है. धनुष बॉलीवुड में अब तक ‘रांझणा’, ‘शमिताभ’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

धनुष के बारे में ये तो सभी क़रीब-क़रीब जानते होंगे, लेकिन कुछ ऐसे Facts (Lesser Known Facts About Dhanush) जो शायद ही सभी को पता हो, तो आज धनुष से जुड़े कुछ अनसुने तथ्यों के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: साउथ इंडियन सुपरस्टार धनुष हैं करोड़ों रुपये की क़ीमत वाले इन 6 लग्ज़री आइटम्स के मालिक

Lesser Known Facts About Dhanush

1. कोलावेरी डी

कहते हैं कि धनुष ने ‘कोलावेरी डी’ गाना केवल 6 मिनट में लिखा था और इसकी पहली रिकॉर्डिंग 35 मिनट के अंदर हो गई थी.

2. धनुष का असली नाम

धनुष का असली नाम ‘धनुष’ नहीं, बल्कि उनका असली और पूरा नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है.

indianexpress

3. Hottest Vegetarian Celebrity

धनुष को PETA द्वारा ‘Hottest Vegetarian Celebrity’ का पुरस्कार मिल चुका है.

ये भी पढ़ें: प्रभास से लेकर धनुष तक, साउथ के इन 10 सुपरस्टार्स का पूरा नाम एक बार में बोल कर दिखाइये 

4. भगवान शिव के भक्त हैं

धनुष भगवान शिव को बहुत मानते हैं इसलिए उन्होंने अपने दो बेटों का नाम Yathra और Linga रखा है.

5. 12वीं में फ़ेल हो गए थे

धनुष जब 16 साल के थे तब एक लड़की को बहुत प्यार करते थे, लेकिन 12वीं क्लास में फ़ेल होने की वजह से उसने धनुष को छोड़ दिया.

filmibeat

6. शेफ़ बनना चाहते थे

धनुष एक्टर नहीं, बल्कि शेफ़ बनना चाहते थे, जिसके लिए वो होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहते थे. 

filmibeat

7. घर के दबाव में आकर एक्टिंग जॉइन की

12वीं में फ़ेल होने पर परिवार वालों के दबाव के चलते उन्हें एक्टर बनना पड़ा. इसके लिए उन्हें उनके बड़े भाई, जो एक डायरेक्टर और राइटर हैं उन्होंने मनाया था.

toiimg

आपको बता दें, धनुष 4 नेशनल अवॉर्ड, 7 फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स साउथ, 14 SIIMA Awards, 9 विजय अवॉर्ड्स, 5 विकटन पुरस्कार और 5 एडिसन अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.