जिस तरह हम सबको नये साल का इंतज़ार है. ठीक उसी तरह बॉलीवुड फ़ैंस को 2020 में रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों का भी. 2020 में बहुत सी बेहतरीन फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं. जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है.
2020 में रिलीज़ होने फ़िल्मों की लिस्ट ये रही:
1. ‘छपाक’
हाल ही में मेघना गुलज़ार निर्देशत फ़िल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. दीपिका और विक्रांत मैसी की एक्टिंग की झलक देख कर दर्शक फ़िल्म के लिये काफ़ी उत्साहित हैं. फ़िल्म देखने के लिये आपको 10 जनवरी तक का इंतज़ार करना होगा.
2. ‘बागी-3’
‘बागी’ और ‘बागी-2’ की सफ़लता के बाद अब सभी को इसके तीसरे पार्ट का इंतज़ार है. टाइगर श्रॉफ़, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर स्टारर ये फ़िल्म 10 मार्च को रिलीज़ होगी.
3. ‘ताना जी- द अनसंग वॉरियर’
अजय देवगन, काजोल और सैफ़ अली ख़ान स्टारर ये मूवी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी. फ़िल्म की कहानी 1670 में हुए सिंहगढ़ युद्ध पर आधारित है.
4. ‘कुली नम्बर 1’
सारा अली ख़ान और वरुण धवन पहली बार किसी फ़िल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिये बॉलीवुड फ़ैंस ख़ास उत्साहित हैं. ‘कुली नंबर 1’ की रिलीज़ डेट 02 Jan 2020 रखी गई है.
5. ‘तख़्त’
14 जनवरी को रिलीज़ होने वाली ‘तख़्त’ एक एक्शन-ड्रामा फ़िल्म है. करन जौहर के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म में रणवीर सिंह, अलिया भट्ट, विकी कौशल, जहान्वी कपूर, करीना कपूर, भूमि पेंडरकर और अनिल कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
6. ‘राधे’
इस फ़िल्म का निर्शेन प्रभुदेवा कर रहे हैं, जिसके लीड रोल में सलमान ख़ान नज़र आयेंगे. ‘दबंग-3’ के बाद सल्लू भाई की ये फ़िल्म देखने के लिये 4 अप्रैल तक शांति बनाये रखनी पड़ेगी.
7. ‘लक्ष्मी बम’
अक्षय कुमार की ये फ़िल्म कॉमेडी-हॉरर है. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, कियारा अडवाणी , तुषार कपूर, आर माधवन और शोभिता धुलिपला भी दिखाई देंगे. फ़िल्म बडे़ पर्दे पर 20 मई को आयेगी.
8. ‘थलाइवी’
जयललिता की ज़िंदगी पर आधारित इस फ़िल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं, जो कि 26 जून को रिलीज होगी.
9. ‘बच्चन पाण्डेय’
अक्षय कुमार की ये फ़िल्म साल के अंत यानि 25 दिसबंर 2020 में रिलीज़ होगी.
10. ‘ब्रह्मास्त्र’
रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 15 Dec 2020 को रिलीज की जायेगी.
इंतज़ार, इंतज़ार, इंतज़ार…. हमें है इन फ़िल्मों का इंतज़ार.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.