रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) आजकल काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा है. ‘लॉक अप’ के अंदर की पॉलिटिक्स हो या फिर टास्क, दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रहे हैं. शो की होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कंटेस्टेंट्स पर अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. मगर दर्शकों की सबसे ज़्यादा दिलचस्पी कंटेस्टेंट्स के ‘डार्क सीक्रेट्स’ (Dark Secrets) जानने में है.

indiantelevision

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं ‘The Kashmir Files’ पर बयान देकर विवाद में आने वाले IAS नियाज़ ख़ान

जी हां, एलिमिनेशन राउंड से बचने के लिए अब तक कई कंटेस्टेंट्स अपने ‘डार्क सीक्रेट्स’ से पर्दा उठा चुके हैं. इनमें तहसीन पूनावाला से लेकर शिवम शर्मा और सायशा शिंदे तक के नाम शामिल हैं. इन सभी के खुलासों ने दर्शकों को काफ़ी चौंकाया है.

तो आइए जानते हैं लॉक अप (Lock Upp) कंटेस्टेंट्स के डार्क सीक्रेट्स (Dark Secrets)-

1. सायशा शिंदे (Saisha Shinde)

डिज़ाइनर सायशा शिंदे एक ट्रांसवुमेन हैं. उन्होंने लॉक अप (Lock Upp) में अपना डार्क सीक्रेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो महज़ 10 साल की थीं तो परिवार के ही एक सदस्य ने उन्हें मोलेस्ट किया था. सायशा ने कहा, ‘वो मेरे से कुछ साल ही बड़े थे. मुझे कुछ साल बाद ये समझ आया कि वो मोलेस्टेशन था.’

हालांकि, इस दौरान उन्होंने उस शख़्स का नाम नहीं बताया. उन्होंने कहा कि वो नाम नहीं बताना चाहती हैं, क्योंकि ये उनके परिवार की बात है.

2. अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora)

सोशल मीडिया इनफ़्लूएंसर अंजलि अरोड़ा ने अपना वो राज़ बताया, जो उनके फ़ैमिली में भी किसी को नहीं पता था. उन्होंने बताया कि वो कुछ पैसों के बदले रूस में एक अनजान शख़्स के साथ पार्टी करने चली गई थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं एक शूट के लिए रूस में थी. मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं थी. वहां मैं एक रिसेप्शनिस्ट की तरफ़ अट्रैक्ट हो गई. होटल में कोई नहीं था. मेरे पास पैसे नहीं थे, पर मुझे कहीं बाहर जाना था’.

अंजलि ने आगे बताया कि ‘उस दिन सैटरडे नाइट थी और मुझे बस पैसे चाहिए थे. मैंने रिसेप्शनिस्ट से 5 हज़ार रूबल्स मांग लिए. उसने दे भी दिए और उसके साथ पार्टी में चलने का ऑफ़र दिया. मैं उसके साथ चली गई. ये बात मेरे किसी भी दोस्त को नहीं पता है. पता नहीं, मम्मी-पापा इसे देखकर क्या जज करेंगे.’

3. शिवम शर्मा (Shivam Sharma)

शो के सबसे चंचल कंटेस्टेंट शिवम शर्मा अपनी मां की दोस्त के साथ फ़िज़िकल रिलेशनशिप में रह चुके हैं. जी हां, शिवम ने अपने इस डार्क सीक्रेट का खुलासा कंगना के आगे करते हुए बताया, ‘ये घटना तब हुई थी जब वे कॉलेज में थे. ‘मेरे घर के पास एक महिला रहती थीं जिन्हें मैं भाभी बुलाता था. उनका तलाक़ हो चुका था. वे मेरी मां की दोस्त थीं. मैं व्हाइट सॉस पास्ता काफ़ी अच्छा बना लेता हूं. मैं इस डिश को उनके घर लेकर जाता था और उनके साथ इंजॉय करता था.’

शिवम ने कहा, ‘ये ग़लत नहीं था क्योंकि मैं उन्हें सेक्शुएली मदद करना चाहता था. इसे कहते हैं प्यार दो प्यार लो.’

4. करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra)

एक्टर करणवीर वोहरा ने भी शो में अपना सीक्रेट बताया, लेकिन इसका उन्हें खामियाज़ा भी भुगतना पड़ गया. क्योंकि, करणवीर ने अपना सीक्रेट एलिमिनेशन राउंड से बचने के लिए नहीं, बल्कि शो के दौरान दूसरे कंटेस्टेंट्स से बात-चीत के दौरान बता दिया. इस वजह से उन के पास अब अपना सीक्रेट बताकर बचने का मौक़ा नहीं रहा. दरअसल, उन्होंने बताया कि उन पर काफ़ी कर्ज़ है. काम न मिलने की वजह से उनकी हालत खराब हो चुकी है. इतना ही नहीं, करणवीर वोहरा पर कई केस भी चल रहे हैं. 

उन्होंने कहा, ‘मैं बीते 7 सालों से टीवी में कुछ खास नहीं कर पा रहा हूं. मैंने कई लोगों से लोन ले रखा है. मैं लोगों के रुपए वापस नहीं कर पा रहा हूं. जिसकी वजह से मेरे ऊपर चार-पांच केस भी चल रहे हैं. मैं कर्ज में बुरी तरह फंस चुका है.’ आगे करणवीर ने कहा, ‘मैं अपने परिवार को एक अच्छी लाइफ़ नहीं दे पा रहा हूं. मेरी जगह कोई और होता तो वो अपनी जान दे चुका होता. ये शो मेरे लिए एक लाइफ़लाइन है.’

5. तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla)

तहसीन पूनावाला शो (Lock Upp) से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने अपना डार्क सीक्रेट ख़ुद के लिए नहीं, बल्कि सायशा शिंदे को एलिमिनेशन से बचाने के लिए बताया था. इस सीक्रेट को सुनकर कंगना समेत सभी कंटेस्टेंट्स के होश उड़ गए थे. दरअसल, उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने देश के एक बड़े बिज़नेसमैन के कहने पर उसकी पत्नी के साथ रात बिताई थी.

तहसीन ने बताया, ‘देश के एक बड़े बिज़नेसमैन ने मुझे उसकी पत्नी के साथ सोने के लिए कहा था. उसने पूरा नाइटक्लब बुक किया था. उसकी शर्त थी कि जब मैं ऐसा करूंगा, तो वो उसे देखेगा.’ बता दें, तहसीन ने उस बिज़नेसमैन की इस फ़़ैंटेसी को पूरा भी किया. इस बारे में तहसीन ने अपनी पत्नी को भी बता रखा है, क्योंकि ये काम उन्होंने अपनी शादी से पहले किया था.

6. निशा रावल (Nisha Rawal)

 निशा रावल ने अपना सीक्रेट बताते हुए कहा कि वो शादी में रहने के दौरान किसी दूसरे शख़्स को पसंद करने लगी थीं. उन्होंने कहा, ‘साल 2014 में मेरा मिसकैरेज हुआ था. मैं एक बुरे रिश्ते में थी. इस दौरान हम एक नए घर में शिफ़्ट हुए थे. इस घर के पास एक पुराना दोस्त था. हम कई साल से एक दूसरे के टच में नहीं थे. ऐसे में मैंने उससे बात करना शुरू किया.’

निशा ने बताया, ‘मुझे इमोशनल सपोर्ट चाहिए था. मैं अपने दोस्त से सारी बातें शेयर करने लगी. मैं अपने दोस्त के क़रीब आने लगी थी. एक पल ऐसा भी था जब मैंने उसे Kiss किया. मैंने ये बात अपने एक्स पति के साथ भी शेयर की थी.’

आपको सबसे शौक़िंग डार्क सीक्रेट किस कंटेस्टेंट का लगा? (Lock Upp)