अभिनेता आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो का टाइटल है, ‘My 2nd Smooch Of The Day’. वीडियो में आप देख सकते हैं कि माधवन अपनी मॉर्निंग टी पी रहे हैं. वहीं उनके कंधे पर अफ़्रीकन ग्रे तोता है, जो माधवन के कप से चाय भी पी रहा है. माधवन के इस पालतू तोते का नाम Ashley है.
Ashley जिस तरह से माधवन के कंधे पर बैठकर मस्ती कर रहा है, उससे इन दोनों के बीच की गहरी दोस्ती नज़र आ रही है. इतना ही नहीं, माधवान Ashley को उनके घर का बॉस मानते हैं. एक पक्षी के प्रति माधवन का लगाव और प्यार आपका दिन बना देगा.
आपको बता दें कि माधवन PETA ग्रुप के सदस्य हैं और घर पर पक्षी रखने के लिये उनकी आलोचना भी की गई थी. हांलाकि, माधवन ने ये कहते हुए अपना बचाव किया कि अगर वो इसे बाहर छोड़ देंगे, तो कौवे इसे अपना शिकार बना कर खा जायेंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी साफ़ कर दिया कि ये तोता उनके लिये पक्षी नहीं, बल्कि उनके बेटे सामान है. Ashley पूरी आज़ादी के साथ घर में घूमता है. Ashley के अलावा माधवन के घर में दो कुत्ते भी हैं.
क्यों माधवन की तस्वीर ने दिन बना दिया न!
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.