Mahabharat Bhim Saurav Gurjar Brahmastra: WWE देखना और उसमें हिस्सा लेना दोनों अलग-अलग बातें है. आज हम जिस स्टार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसने बचपन में ख़ूब रेसलिंग देखी और वहां जाने का सपना भी पूरा किया. 

बचपन से ही अखाड़े में पहलवानी के दांव-पेंच सीखे और WWE आज वो रिंग का हिस्सा हैं. इतना ही नहीं उन्हें अपनी कद-काठी के चलते एक सीरियल में भीम का रोल भी निभाने को मिला. सीरियल था ‘महाभारत’ जो स्टार प्लस पर ऑनएयर हुआ था. 

saurav gurjar
instagram

यही नहीं उन्होंने रणबीर कपूर की सुरपहिट मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में विलेन का किरदार भी निभाया था. ये कोई और नहीं सौरव गुर्जर हैं जो अब एक WWE सुपरस्टार बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? फ़ैमिली मिलिट्री वाली थी लेकिन बेटे ने चुना बॉलीवुड, आज है बहुत बड़ा स्टार

इंदौर का रहने वाला है ये WWE स्टार

saurav gurjar wwe
instagram

इंदौर के रहने वाले सौरव गुर्जर हैं. वो WWE के NXT में सांगा (Sanga) के नाम से जाने जाते हैं. वो रिंग का किंग शो में भी हिस्सा ले चुके हैं. सौरव गुर्जर ने इंडियन रेसलर वीर महान के साथ मिलकर WWE में ‘द इंडस शेर’ नाम की एक टैग टीम भी बनाई थी. कुछ वक़्त के लिए WWE चैंपियन जिंदर महल भी इस टीम का हिस्सा थे. 

ये भी पढ़ें: John Cena से लेकर The Undertaker तक, 12 WWE Wrestlers के बचपन की तस्वीरें देख लो

छोटे पर्दे पर भी किया है काम

saurav gurjar
instagram

यही नहीं वो छोटे और बड़े दोनों पर्दे पर भी आ चुके हैं. सौरव ने 2013-14 के बीच ‘महाभारत’ नाम के सीरियल में भीम का किरदार निभाया था. इसके बाद वो 2016-2017 में ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में रावण का रोल निभाते दिखाई दिए थे.

 सौरव को WWE में जाने का सपना था इसलिए वो बॉलीवुड को छोड़ रिंग में उतर गए. वहां भी ख़ूब नाम कमाया. पिछले साल आई आलिया और रणबीर की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में इन्होंने विलेन का रोल प्ले किया. ये उनकी डेब्यू मूवी थी. इन्होंने मूवी में जोर बनकर रणबीर कपूर को ख़ूब छकाया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सौरव के पिता और चाचा भी रेसलर रह चुके हैं. सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा ने उनसे ही बचपन में पहलवानी सीखी थी.