Mahabharata Question in Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति (KBC) गेम शो में लोग अपने ज्ञान का टेस्ट देने और करोड़ों की ईनामी राशि जीतने की उम्मीद से भाग लेते हैं. लेकिन अपनी बुद्धि और भाग्य के सहारे कुछ ही लोग इसमें कामयाब हो पाते हैं. यही कारण है कि पिछले 23 सालों से KBC दर्शकों का फ़ेवरेट गेम शो बना हुआ है. इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित KBC का 15वां सीजन भी हिट जा रहा है. अब तक कई कंटेस्टेंट करोड़ों की ईनामी राशि जीत भी चुके हैं.
ये भी पढ़िए: KBC में इस सवाल का जवाब देने में उड़ गए थे कंटेस्टेंट के होश! क्या आपको पता है सही जवाब?
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का आख़िरी सवाल इतना मुश्किल होता है कि आज तक कुछ ही कंटेस्टेंट इसका सही जवाब दे पाये हैं. इस गेम शो में हिस्ट्री, ज्योग्राफ़ी, मैथ्स, साइंस, एंटरटेनमेंट और खेल समेत कई विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इस गेम शो के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक एपिसोड में कंटेस्टेंट से महाभारत (Mahabharata) से जुड़ा एक सवाल पूछा था. इसका जवाब देने में कंटेस्टेंट के होश उड़ गये थे.
प्रश्न था कि- महाभारत के अनुसार, इनमें से किसने ‘कुरुक्षेत्र युद्ध’ में न लड़ने का फ़ैसला किया?
A. दुशासन
B. शकुनि
C. अभिमन्यु
D. बलराम
इस सवाल का सही जवाब है:- (D) बलराम.
कौन थे भगवान बलराम?
बलराम या बलभद्र भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई थे. वो देवकी और वसुदेव के 7वें पुत्र थे. कंस ने अपनी प्रिय बहन देवकी का विवाह यदुवंशी वसुदेव से कराया था. कंस जब अपनी बहन देवकी को रथ में बिठा कर वसुदेव के घर ले जा रहा था, तभी आकाशवाणी हुई की देवकी का 8वां संतान ही उसे मारेगा. इसके बाद कंस ने अपनी बहन को कारागार में बंद कर दिया और उसके 6 पुत्रों को मार डाला. 7वें पुत्र के रूप में शेष के अवतार ‘बलराम’ थे, जिन्हें श्री हरि ने योगमाया से ‘रोहिणी’ के गर्भ में स्थापित कर दिया था. देवकी और वसुदेव के 8वें भगवान श्री कृष्ण थे.
ये भी पढ़िए: KBC में ‘महाभारत’ से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया था कंटेस्टेंट! क्या आप जानते हैं सही जवाब?