Indian History Question in Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी के मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में लोग अपने ज्ञान का टेस्ट देने और करोड़ों की ईनामी राशि जीतने की उम्मीद से भाग लेते हैं. लेकिन बुद्धि और भाग्य के सहारे कुछ ही लोग इसमें कामयाब हो पाते हैं. यही कारण है कि पिछले 23 सालों से KBC दर्शकों का फ़ेवरेट गेम शो बना हुआ है. इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित KBC का 15वां सीजन भी हिट जा रहा है. दौरान कई कंटेस्टेंट करोड़ों की ईनामी राशि जीत भी चुके हैं.

ये भी पढ़िए: अगर ख़ुद को क्रिकेट का कीड़ा समझते हो तो KBC में पूछे गए इस ‘7 करोड़ी’ सवाल का जवाब बताइये

livemint

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का आख़िरी सवाल इतना मुश्किल होता है कि आज तक कुछ ही कंटेस्टेंट इसका सही जवाब दे पाये हैं. इस गेम शो में हिस्ट्री, ज्योग्राफी, मैथ्स, साइंस, एंटरटेनमेंट, खेल समेत कई विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं. अमिताभ बच्चन ने KBC के एक एपिसोड में एक महिला कंटेस्टेंट से इंडियन हिस्ट्री से जुड़ा एक सवाल पूछा था. इसका जवाब देने में कंटेस्टेंट के होश उड़ गये थे, लेकिन आख़िर में लाइफ़ लाइन के इस्तेमाल से वो सही जवाब देने में कामयाब रहीं.

प्रश्न था कि- इनमें से कौन सा भारतीय राज्य ‘नेपाल’ के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है?

A. उत्तराखंड

B. सिक्किम

C. बिहार

D. असम

इस सवाल का सही जवाब है:- (D) असम.

kbcliv

भारत और नेपाल पड़ोसी देश होने साथ-साथ दुनिया के दो सबसे बड़ी हिंदू आबादी वाले राष्ट्र भी हैं. यही कारण है कि क़रीब 6 मिलियन नेपाली, भारत में रहते हैं और काम करते हैं. नेपाल 5 भारतीय राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ लगभग 1850 किमी लंबी सीमा साझा करता है.

ये भी पढ़िए: अगर बिना चीटिंग किये KBC के 12.50 लाख रुपये के इस सवाल का जवाब दे दिया तो मूछें मुंडवा लूंगा